Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

Science & Technology

कब शुरू हुआ था भारत में इंटरनेट

Date : 27-Dec-2023

भारत में पहला इंटरनेट लॉन्च 1986 था, 14 अगस्त 1995 को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध था, आपको बता दे  “राज्य के स्वामित्व वाली विदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL)” द्वारा लॉन्च किया गया था। 2017 के हिसाब के अनुसार इंडिया में 481 million लोग इंटरनेट इस्तेमाल करते है। मतलब इंडिया के Total Population 35% लोग internet का use करते jio आने के बाद और भी जादा हो चूका है।

Internet का फुल फॉर्म क्या है?

Internet का फुल फॉर्म “Interconnected Network” है।

WWW का अविष्कार

1991 में ब्रिटिश वैज्ञानिक Tim Berners Lee ने www (World Wide Web) का अविष्कार किया। www एक तकनीक है जिसके जरिए हम Internet पर Websites और Hyperlinks को access कर सकतें हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement