Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

Science & Technology

एप्पल की विज़न प्रो हेडसेट , 2 फरवरी को लॉन्च होगी

Date : 13-Jan-2024

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी ऐपल (Apple) की तरफ से एक नई डिवाइस विजन प्रो (Apple Vision Pro) को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है| कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऐपल का विजन प्रो हेडसेट 2 फरवरी, 2024 को अमेरिका में लॉन्च होगा| प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से शुरू होंगे| विजन प्रो के प्रोडक्ट पेज के मुताबिक, प्री-ऑर्डर 19 तारीख को शाम 5 बजे से शुरू होंगे| हालांकि, इस बात कि जानकारी नहीं आई है कि यह डिवाइस भारतीय बाजार में कब आएगा|

बता दें कि ऐपल विजन प्रो एक मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट है| इसे पिछले साल वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में पेश किया गया था|

3,499 डॉलर होगी ऐपल विजन प्रो कीमत
एप्पल विजन प्रो 3,499 डॉलर की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा| कंपनी ने यह भी कहा कि विजन प्रो के लिए प्रिस्क्रिप्शन लेंस इंसर्ट की कीमत 149 डॉलर होगी और हेडसेट में 256 जीबी स्टोरेज होगी| कंपनी ने एक बयान में कहा, हेडसेट सभी ऑफलाइन यूएस ऐपल स्टोर और यूएस ऐपल स्टोर ऑनलाइन पर उपलब्ध होगा| सोमवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ऐपल के शेयरों में 0|75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई|

डिवाइस की खूबियां

 

ऐप्पल विजन प्रो में सोलो निट बैंड और डुअल लूप बैंड है – जो यूजर को फिट के लिए 2 विकल्प देता है जो उनके लिए सबसे अच्छा काम करता है| डिवाइस में एक लाइट सील, दो लाइट सील कुशन, डिवाइस के सामने के लिए एक ऐपल विजन प्रो कवर, पॉलिशिंग क्लॉथ, बैटरी, यूएसबी-सी चार्ज केबल और यूएसबी-सी पावर एडॉप्टर भी शामिल है|

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement