Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

Science & Technology

Luna मोपेड, बस 500 रुपये में शुरू होगी बुकिंग

Date : 27-Jan-2024

1970-80 के दशक की लोकप्रिय मोपेड काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है. लूना को बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ने इसे दोबारा लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. लेकिन अब लूना में न ही पेट्रोल इंजन होगा और न ही पैडल. दरअसल, लूना पूरी तरह इलेक्ट्रिक मॉडल (E-Luna) में आएगी. इसकी बुकिंग 26 जनवरी से 500 रुपये में कंपनी की वेबसाइट पर शुरू होने वाली है.

कम सेल्स और नए उत्सर्जन नियमों के वजह से काइनेटिक लूना का उत्पादन साल 2000 में बंद कर दिया गया था. यह मोपेड एक समय इतनी लोकप्रिय थी कि कंपनी इसकी हर दिन 2,000 यूनिट्स बेच रही थी. अपने पूरे जीवनकाल में लूना 50 लाख यूनिट्स बिक गई थी. वहीं, इसने मोपेड मार्केट में अपनी 95% हिस्सेदारी बना ली थी.

अब काइनेटिक ग्रीन बनाएगी ई-लूना
आपको बता दें कि काइनेटिक ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में कदम रख दिया है और वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत कई तरह के इलेक्ट्रिक वाहन बना रही है. चूंकि लूना इलेक्ट्रिक मॉडल में आने वाली है, इसलिए इसका उत्पादन काइनेटिक इलेक्ट्रिक करेगी. E-Luna को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया जाएगा.

कितनी होगी रेंज?
फिलहाल काइनेटिक ने ई-लूना की रेंज और फीचर्स के बारे में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि, कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक लूना फुल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज देगी. वहीं इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक सीमित होगी. लूना में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल डिस्प्ले, सेफ्टी लाॅक जैसे फीचर्स मिलने की उम्मदी है.

लूना को प्राइवेट और कमर्शियल ग्राहकों के लिए अलग-अलग मॉडलों में लॉन्च किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत 70,000 रुपये से कम हो सकती है. इसपर फेम-2 सब्सिडी का भी फायदा भी दिया जा सकता है.

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement