Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Science & Technology

Google Maps पर रजिस्टर कर सकते हैं अपने घर की लोकेशन, जानें आसान प्रक्रिया

Date : 11-Mar-2024

 

अगर आप अपने घर की लोकेशन को गूगल मैप्स पर दर्ज करना चाहते हैं तो अब ऐसा खुद ही किया जा सकता है. इसके लिए कुछ स्टेप्स का प्रोसेस है जिसे फॉलो करके आप ये पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं. अगर आप इस प्रोसेस को नहीं जानते हैं तो अब हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं. 
Google Maps ऐप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर खोलें. यदि आप पहले से लॉगिन नहीं हैं, तो अपने Google खाते से लॉगिन करें |  
 
अब आप "Contribute" बटन पर क्लिक करें. स्क्रीन के नीचे दाईं ओर स्थित "Contribute" बटन पर क्लिक करने के बाद एक मेनू खुलेगा, जिसमें आपको "Add Place" विकल्प चुनना होगा | 
 
अब आपको "Add a missing place" चुनना होगा. "Add a place" विकल्प चुनने पर एक नया पेज खुलेगा. यहां "Add a missing place" बटन पर क्लिक करें | 
 
घर का नाम और पता दर्ज करें. "Name" फील्ड में अपने घर का नाम दर्ज करें. आपको बता दें कि "Address" फील्ड में अपना पूरा पता दर्ज करना होता है. जिसमें पिन कोड भी शामिल हो | 
 
घर की लोकेशन का चयन करें, दरअसल मैप्स में आपको अपने घर की सटीक लोकेशन का चुननी होती है | आप ज़ूम इन/आउट करके और पिन को खींचकर लोकेशन को एडजस्ट कर सकते हैं | अब आपको "Next" बटन पर क्लिक करना होता है | अब आपको अतिरिक्त जानकारी दर्ज करनी होती है जिसमें अपार्टमेंट, घर, आदि शामिल हैं |  आप "Phone number" फील्ड में घर का फ़ोन नंबर भी दर्ज कर सकते हैं. अब आप "Submit" बटन पर क्लिक करें करके डेटा सबमिट कर सकते हैं | 
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement