Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक आकर्षक भविष्य का रहस्य है" - टोनी रॉबिंस

Science & Technology

सुनीता विलियम की कैसे होगी सुरक्षित वापसी, क्या है विकल्प

Date : 01-Jul-2024

भारतीय मूल की वैज्ञानिक सुनीता विलियम अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर फंस गई हैं. स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की वापसी फिलहाल स्थगित कर दी गई है. स्टारलाइनर इस महीने के शुरुआत में ही भारतीय यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को आईएसएस पर ले गया था. NASA के अनुसार पृथ्वी पर दोनों यात्रियों की वापसी 26 जून के लिए तय थी, लेकिन जिस स्पेसक्राफ्ट से उन्हें वापस आना था उसमें परेशानी आ गई है. लेकिन अब एक सवाल सबके जेहन में बना हुआ है कि अंतरिक्ष में फंसे दोनों यात्री, आखिर धरती पर वापस कैसे आएंगे?

स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की वापसी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी बीच एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये दावा किया गया है कि NASA और बोइंग के मैनेजर को अंतरिक्ष यान के लॉन्च से पहले ही उसमें होने वाले रिसाव के बारे में पता था. इन सबके बीच, अब सवाल ये कि दोनों अंतरिक्ष यात्री वापस धरती पर कैसे आएंगे?
तीसरा विकल्प :अमेरिकन स्पेस एजेंसी के पास तीसरा विकल्प चीन है. क्योंकि चीन अपने शेनझोउ स्पेसक्राफ्ट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन भेजकर वहां से इन दोनों यात्री को वापस धरती पर ला सकता है. चौथा विकल्प है इंगलैंड और यूरोपीय स्पेस एजेंसी है, लेकिन यूक्रेन और रूस के युद्ध की वजह से यूरोपीय देशों की हालत अभी थोड़ा खराब है.
 
 
अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के इस लॉन्च को पहले ही एक रिसाव के कारण स्थगित कर दिया गया था. स्टारलाइनर जब अपनी तय कक्ष में पहुंच गया था, तो यान में चार अतिरिक्त हीलियम रिसाव हुए थे, जिससे एक थ्रस्टर ने अपना काम करना बंद कर दिया था. नासा की टीम के एक अधिकारी ने बताया कि समस्याओं के बावजूद, अंतरिक्ष यान आईएसएस से जुड़ा है और कक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि, अंतरिक्ष यान अभी भी ISS पर डॉक किया हुआ है, और अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी अभी भी सवालों के घेरे में है.
 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement