OnePlus 13 अपकमिंग फ्लैगशिप फोन बैटरी के मामले में बड़ा अपग्रेड | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Science & Technology

OnePlus 13 अपकमिंग फ्लैगशिप फोन बैटरी के मामले में बड़ा अपग्रेड

Date : 12-Oct-2024

OnePlus 13 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा और इसमें जाहिर तौर पर धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे। फोन के लॉन्च में अभी समय है लेकिन इसकी बैटरी कैपिसिटी के बारे में बड़ा खुलासा लॉन्च से पहले हो गया है।

OnePlus 13 में कंपनी बड़ी बैटरी देने जा रही है। अपकमिंग फ्लैगशिप फोन बैटरी के मामले में बड़ा अपग्रेड लेकर रहा है। गौर किया जाए तो OnePlus 12 में भी कंपनी ने सेग्मेंट के प्रतिद्वंदियों से ज्यादा बड़ी बैटरी दी थी। अब OnePlus 13 में इससे भी बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो कि 6000mAh के लगभग कैपिसिटी की होगी। आइए जानते हैं डिटेल्स।

91
मोबाइल्स ने फोन को हाल ही में चीन के TAF सर्टिफिकेशन में स्पॉट किया था। यहां से पता चलता है कि फोन में डुअल सैल बैटरी होगी जिसकी कैपिसिटी 5,840mAh की बताई गई है। यानी मोटे तौर पर कंपनी इस फोन को 6000mAh बैटरी के साथ प्रोमोट कर सकती है। यह

इससे पहले आए OnePlus 12 फोन से 10% ज्यादा होगी। 

बैटरी क्षमता में इजाफा यह बता देता है कि फोन हैवी यूजर्स को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। पिछले कुछ समय से OnePlus अपने फोन में बैटरी सेग्मेंट में खासा फोकस कर रही है। कंपनी फोन में बैटरी क्षमता को बढ़ाती जा रही है। OnePlus Ace 3 Pro को ही देखें तो यह फोन 6,100mAh बैटरी के साथ आता है। 

OnePlus 13 में 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग भी आने की संभावना है और फोन में मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती है। यह Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस हो सकता है जो कि अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर का ही नया नाम है। इसके अलावा फोन कर्व्ड 2K LTPO डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें रियर में 50MP का मेन कैमरा होगा। फोन 50W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ सकता है। Xiaomi 15, iQOO 13 जैसे अन्य फ्लैगशिप फोन्स के साथ OnePlus 13 का मुकाबला मार्केट में देखने को मिल सकता है। ये फोन भी नवंबर की शुरुआत के आसपास लॉन्च हो सकते हैं। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement