सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की अंतरिक्ष से वापसी फिर टली, NASA ने दिया बड़ा अपडेट Date : 19-Dec-2024 अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पर तैनात नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर तकनीकी दिक्कतों के चलते लंबे समय से फंसे हुए हैं। स्टारलाइनर कैप्सूल में हीलियम लीक और कमजोर थ्रस्टर्स के कारण उनकी वापसी में लगातार देरी हो रही है। आठ दिनों का यह मिशन अब लगभग 10 महीने लंबा हो गया है। नई वापसी तिथि नासा ने घोषणा की है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री अब फरवरी 2025 की बजाय मार्च के अंत या अप्रैल में धरती पर लौटेंगे। यह देरी स्टारलाइनर कैप्सूल की तकनीकी समस्याओं और शेड्यूलिंग मुद्दों के कारण हुई है। अंतरिक्ष यात्रा की शुरुआत सुनीता और बुच ने 5 जून को बोइंग की पहली मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान पर ISS के लिए प्रस्थान किया था। योजना के अनुसार, उन्हें एक सप्ताह से थोड़ा अधिक समय के लिए स्टेशन पर रुकना था, लेकिन तकनीकी और परिचालन समस्याओं ने मिशन को बार-बार बढ़ा दिया। स्वास्थ्य को लेकर चिंता सुनीता और बुच पिछले छह महीनों से अधिक समय से ISS पर हैं। उनकी सेहत को लेकर तब सवाल उठे जब 24 सितंबर को नासा द्वारा जारी तस्वीरों में सुनीता दुबली नजर आईं। सिएटल के पल्मोनोलॉजिस्ट डॉक्टर विनय गुप्ता ने दावा किया कि सुनीता का वजन घटा हुआ दिख रहा है। हालांकि, नासा ने 8 नवंबर को यह स्पष्ट किया कि ISS पर मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत ठीक है और नियमित मेडिकल चेकअप हो रहा है। नासा का बयान नासा के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने कहा कि फ्लाइट सर्जन अंतरिक्ष यात्रियों की सेहत पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और कोई भी गंभीर समस्या नहीं है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की यह लंबी यात्रा चुनौतियों से भरी रही है, लेकिन नासा और बोइंग की टीमें उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं।