WhatsApp पर स्टेटस अपडेट करना अब और भी मजेदार होने वाला है! कंपनी जल्द ही अपने यूजर्स के लिए Instagram जैसा नया फीचर लॉन्च करने वाली है, जिसके बाद यूजर्स अपने स्टेटस में स्टिकर्स और फोटो जोड़ सकेंगे। अब स्टेटस शेयर करना और भी क्रिएटिव और इंटरएक्टिव हो जाएगा।
दरअसल, WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस में स्टिकर्स और इमेजेस जोड़ सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को एक ही स्टेटस में अलग-अलग स्टिकर्स और फोटो जोड़ने की सुविधा देगा। फिलहाल, यह फीचर कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
कैसे काम करेगा यह नया फीचर?
Instagram पर पहले से मौजूद इस फीचर की तरह, अब WhatsApp भी यूजर्स को उनके स्टेटस में फोटो और वीडियो पर स्टिकर्स लगाने की सुविधा देगा। इस फीचर के साथ, यूजर्स को कई शेप्स जैसे सर्कल, हार्ट, स्टार आदि स्टिकर्स मिलेंगे। यूजर अपनी पसंद के शेप चुन सकते हैं और उन्हें रिसाइज करके अपने फोटो या वीडियो पर कहीं भी लगा सकते हैं।
अभी किसके लिए उपलब्ध है यह फीचर?
यह फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे पहले Android यूजर्स के लिए और बाद में सभी Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसलिए, WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स का लाभ उठाने के लिए समय-समय पर ऐप को अपडेट करते रहें।
WhatsApp पर UPI Lite की सर्विस भी जल्द!
इसके अलावा, WhatsApp भारत में अपनी पेमेंट फंक्शनलिटी में UPI Lite को भी शामिल करने जा रहा है, जिससे छोटे ट्रांजेक्शन्स के लिए पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा। UPI Lite में कोर-बैंकिंग सिस्टम की जरूरत नहीं होगी, और यूजर्स को बार-बार पिन डालने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस नए अपडेट से WhatsApp यूजर्स के लिए और भी सुविधाजनक और मजेदार अनुभव बनने वाला है!