एक्सिओम मिशन-4 की संभावित लॉन्च तिथि 22 जून, ISRO ने दी जानकारी | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

एक्सिओम मिशन-4 की संभावित लॉन्च तिथि 22 जून, ISRO ने दी जानकारी

Date : 18-Jun-2025


एक्सिओम मिशन-4 के प्रक्षेपण को लेकर नई संभावित तारीख सामने आई है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार सुबह अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मिशन की संभावित लॉन्च तिथि 22 जून 2025 तय की गई है।

इसरो ने बताया कि उसने पोलैंड और हंगरी की टीमों के साथ मिलकर एक्सिओम मिशन-4 की लॉन्च टाइमलाइन को लेकर एक्सिओम स्पेस के साथ व्यापक चर्चा की। इसके बाद एक्सिओम स्पेस ने स्पेसएक्स और अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मिलकर मिशन की तैयारियों से जुड़े विभिन्न मानकों का मूल्यांकन किया।

इसरो ने कहा कि लॉन्च से जुड़ी तैयारियों—जैसे स्पेसएक्स के फाल्कन-9 लॉन्च व्हीकल और ड्रैगन अंतरिक्ष यान की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के ज़्वेज़्दा मॉड्यूल में मरम्मत कार्य, प्रक्षेपण मार्ग की मौसम स्थितियां, और क्रू के स्वास्थ्य एवं संगरोध—को ध्यान में रखते हुए एक्सिओम स्पेस ने 22 जून को अगली संभावित लॉन्च तिथि घोषित की है।

मिशन की प्रमुख विशेषताएं:

  • मिशन की कमान नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री और वर्तमान में एक्सिओम स्पेस में मानव अंतरिक्ष उड़ान निदेशक पैगी व्हिटसन संभालेंगी।

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे।

  • दो मिशन विशेषज्ञ भी इस मिशन का हिस्सा होंगे—पोलैंड के यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी परियोजना अंतरिक्ष यात्री स्लावोज उज्नान्स्की-विस्निएव्स्की और हंगरी के टिबोर कपू

यह चार सदस्यीय अंतरिक्ष दल फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39ए से स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट द्वारा लॉन्च होगा, जिसमें वे ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सवार रहेंगे।

यह मिशन भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो वैश्विक अंतरिक्ष सहयोग में उसकी सक्रिय भागीदारी को दर्शाता है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement