चार्जिंग के दौरान फटा सिर्फ 2 महीने पुराना फोन – इन 5 गलतियों से बचना है बेहद जरूरी! | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Science & Technology

चार्जिंग के दौरान फटा सिर्फ 2 महीने पुराना फोन – इन 5 गलतियों से बचना है बेहद जरूरी!

Date : 18-Jun-2025

इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी न सिर्फ इंसानों को परेशान कर रही है, बल्कि स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। हाल ही में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसमें सिर्फ दो महीने पुराना स्मार्टफोन चार्जिंग के दौरान अचानक फट गया। सौभाग्य से उस वक्त कोई पास नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

ऐसी घटनाएं अक्सर हमारी कुछ आम लेकिन खतरनाक आदतों की वजह से होती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन सुरक्षित रहे, तो चार्जिंग के दौरान इन पांच गलतियों से जरूर बचें:

1. लोकल या सस्ते चार्जर का इस्तेमाल

कई लोग महंगे ओरिजनल चार्जर की जगह सस्ते लोकल चार्जर से काम चलाना बेहतर समझते हैं। लेकिन हर फोन की चार्जिंग जरूरत अलग होती है, और गलत चार्जर से बैटरी पर गलत असर पड़ता है। इससे न केवल बैटरी की उम्र घटती है, बल्कि ओवरलोडिंग के कारण फोन में धमाका भी हो सकता है।

2. चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल

चार्जिंग करते समय गेम खेलना, वीडियो देखना या कॉल पर बात करना फोन को जरूरत से ज्यादा गर्म कर सकता है। गर्मियों में यह समस्या और गंभीर हो जाती है। ओवरहीटिंग से फोन की आंतरिक वायरिंग पर असर पड़ता है, जिससे फटने जैसी स्थिति बन सकती है।

3. फोन कवर हटाए बिना चार्ज करना

चार्जिंग के दौरान फोन खुद-ब-खुद गर्म होता है। अगर आपने उस पर कवर लगा रखा है, तो गर्मी बाहर निकल नहीं पाती, जिससे डिवाइस और ज्यादा गर्म हो जाता है। खासतौर पर जब फोन पहले से ही किसी डिफेक्ट का शिकार हो, तब यह स्थिति और खतरनाक बन जाती है।

4. फोन को 100% तक चार्ज करना

बहुत से लोग फोन को पूरी तरह चार्ज करना बेहतर मानते हैं, लेकिन यह बैटरी की सेहत के लिए नुकसानदायक होता है। आजकल के स्मार्टफोन 80-85% तक चार्ज होने पर भी दिनभर आराम से चलते हैं। बार-बार फुल चार्जिंग से बैटरी पर जरूरत से ज्यादा दबाव पड़ता है और वो जल्दी खराब हो सकती है।

5. फुल चार्ज के बाद भी चार्जर में लगा छोड़ देना

जब फोन 100% चार्ज हो जाता है और आप उसे चार्जिंग पर ही छोड़े रहते हैं, तो वह बार-बार खुद को टॉप-अप करता है। यह लगातार ऑन-ऑफ का चक्र बैटरी को नुकसान पहुंचाता है और गर्मियों में फोन को ज्यादा गर्म भी कर सकता है। इससे धमाके की आशंका बढ़ जाती है।

सावधानी ही सुरक्षा है

स्मार्टफोन एक संवेदनशील डिवाइस है और गर्मी के मौसम में इसे और ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। ऊपर बताई गई पांच गलतियों से बचकर आप न सिर्फ अपने फोन की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि किसी भी बड़े हादसे से खुद को और अपनों को सुरक्षित रख सकते हैं। याद रखें – थोड़ी सी सतर्कता बड़ा खतरा टाल सकती है। 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement