WhatsApp अपने यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए एक नया फीचर पेश करने जा रहा है, जो साइबर अटैक्स से बचाव को आसान बनाएगा। यह फीचर एक ही टैप पर सारी प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स को लागू कर देगा, जिससे यूजर्स को अलग-अलग ऑप्शन सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में इसे देखा गया है।
स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग मोड
इस नए फीचर को “स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग मोड” कहा जा रहा है। इसे एक्टिवेट करने पर यूजर का IP एड्रेस प्रोटेक्ट होगा और लोकेशन डेटा के जरिए ट्रैकिंग संभव नहीं होगी।
अनजान नंबरों से आई फाइल्स ब्लॉक
एक्टिवेशन के बाद अनजान नंबर से आने वाली फाइल्स, फोटो और वीडियो ब्लॉक हो जाएंगी। इससे मालवेयर इंस्टॉल होने का खतरा कम होगा। केवल टेक्स्ट मैसेज ही अनजान नंबर से यूजर तक पहुंचेंगे। कंपनी लिंक प्रीव्यू को डिसेबल करने पर भी विचार कर रही है।
अनजान नंबरों की कॉल्स म्यूट
यह फीचर अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स को म्यूट करने का विकल्प भी देगा, ताकि स्पैम, स्कैम और जीरो-क्लिक अटैक्स से बचाव हो सके।
प्राइवेसी सेटिंग्स पूरी तरह सुरक्षित
स्ट्रिक्ट मोड एक्टिवेट करने पर यूजर की फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन जैसी जानकारी सिर्फ कॉन्टैक्ट्स को दिखाई देगी। इस तरह, WhatsApp पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी से जुड़ी सभी सेटिंग्स अब एक ही टॉगल से आसान तरीके से लागू हो जाएंगी।
