बेंगलुरु में एयरोस्पेस मेडिसिन का सबसे बड़ा वैज्ञानिक सम्मेलन, वायुसेना प्रमुख करेंगे उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Science & Technology

बेंगलुरु में एयरोस्पेस मेडिसिन का सबसे बड़ा वैज्ञानिक सम्मेलन, वायुसेना प्रमुख करेंगे उद्घाटन

Date : 20-Nov-2025


भारतीय वायुसेना के इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन, बेंगलुरु में 20-21 नवंबर 2025 को देश का सबसे प्रतिष्ठित एयरोस्पेस मेडिसिन सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह स्वयं इसका उद्घाटन करेंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश-विदेश के 300 से अधिक वैज्ञानिक 100 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत करेंगे।

सम्मेलन का विषय और उद्देश्य
इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय है “एयरोस्पेस मेडिसिन में नवाचार: अनंत संभावनाएं”, जो वैज्ञानिक संवाद, प्रस्तुतिकरण और नेटवर्किंग का समृद्ध मंच प्रदान करेगा। यह आयोजन आधुनिक एयरोस्पेस चिकित्सा, उड़ान सुरक्षा और वायुसैनिकों के सर्वोच्च प्रदर्शन के उभरते दृष्टिकोणों पर केंद्रित होगा। इसके साथ ही नीतिगत चुनौतियों, तकनीकी प्रगति और भविष्य के शोध पर व्यापक चर्चा की जाएगी।

मुख्य व्याख्यान और पैनल
सम्मेलन में एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी स्मृति व्याख्यान और एयर वाइस मार्शल एम. एम. श्रीनागेश स्मृति व्याख्यान आयोजित होंगे। प्रमुख इतिहासकार अंचित गुप्ता और सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल दीपक गौर इन व्याख्यानों को प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, जेमी हॉरमूजजी फ्रैमजी मानेकशॉ पैनल में अवैस अहमद (CEO, पिक्सेल एयरोस्पेस टेक्नोलॉजीज) और कैप्टन ध्रुव रेब्बाप्रगड़ा (चीफ फ्लाइट सेफ्टी ऑफिसर, इंडिगो एयरलाइंस) के विशेष व्याख्यान होंगे।

संस्थान और कार्यक्रम की महत्ता
1952 में स्थापित भारतीय विमानन चिकित्सा सोसायटी देश में एयरोस्पेस मेडिसिन के ज्ञान और व्यावहारिक उपयोग को समर्पित एकमात्र पंजीकृत संस्था है। यह संस्थान सैन्य और नागरिक विमानन चिकित्सा के साथ-साथ भारत के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के मानव-तत्व पहलुओं पर भी कार्य करता है। 1954 से यह संस्थान वार्षिक वैज्ञानिक सम्मेलन आयोजित कर रहा है और इस वर्ष भी इसमें डीआरडीओ, इसरो और अन्य संस्थानों के वैज्ञानिक तथा शोधकर्ता भाग लेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement