शेयर होंगे वीडियो, नया फीचर बदलेगा पूरा गेम, जानिए कैसे करेगा काम | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Science & Technology

शेयर होंगे वीडियो, नया फीचर बदलेगा पूरा गेम, जानिए कैसे करेगा काम

Date : 23-Nov-2025

 YouTube पर वीडियो शेयर करने का तरीका अब पूरी तरह बदलने वाला है। अब तक दोस्तों को वीडियो भेजने के लिए लिंक कॉपी करके किसी मैसेजिंग ऐप पर जाना पड़ता था, लेकिन जल्द ही यह झंझट खत्म होने वाली है। YouTube अपने ऐप में डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे आप सीधे ऐप के अंदर ही दोस्तों को वीडियो, शॉर्ट्स और लाइव स्ट्रीम भेज सकेंगे।

Google और Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। फीचर आने के बाद, आपको ऐप से बाहर निकलने की ज़रूरत नहीं होगी और आप Instagram की तरह ही वीडियो और शॉर्ट्स शेयर करते हुए चैट भी कर सकेंगे। इसका मतलब है कि YouTube सिर्फ़ वीडियो देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रहेगा, बल्कि एक सोशल इंटरैक्शन प्लेटफॉर्म भी बन जाएगा।

Instagram DMs की तरह, आप कैजुअल तरीके से दोस्तों के साथ वीडियो शेयर और चैट कर पाएंगे। इससे वीडियो भेजना बहुत आसान और तेज़ हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर मोबाइल ऐप पर टेस्ट किया जा रहा है और शुरुआती एक्सेस केवल 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले यूज़र्स को ही मिलेगा। भविष्य में यह फीचर वेबसाइट पर भी आ सकता है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

जिन यूज़र्स के पास टेस्टिंग का मौका है, उन्हें अपने YouTube अकाउंट में लॉग इन करना होगा। वीडियो भेजने के लिए बस शेयर बटन दबाएँ, जिससे आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट खुल जाएगी। जिस दोस्त को आप वीडियो भेजना चाहते हैं, उसे चुनने पर वीडियो सीधे उनके इनबॉक्स में चला जाएगा।

यह नया फीचर वीडियो शेयर करने की परेशानी को पूरी तरह खत्म कर देगा और YouTube को पहले से कहीं अधिक इंटरैक्टिव और यूज़र-फ्रेंडली बना देगा। अब वीडियो शेयर करना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सीधा हो जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement