फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा... हे बद्री! हे केदार! तेरे द्वार तक आने का ये कैसा इम्तिहान | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Travel & Culture

फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा... हे बद्री! हे केदार! तेरे द्वार तक आने का ये कैसा इम्तिहान

Date : 08-Jul-2024

 बिगड़े मौसम ने चारधाम यात्रा में डाली थी रुकावट, दो दिनों से उत्तराखंड में ठहरे थे तीर्थयात्री


देहरादून, 08 जुलाई । उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा फिर शुरू हो गई है। मौसम के बिगड़े मिजाज ने चारधाम यात्रा में रुकावट डाल दी थी। अत्यंत भारी वर्षा के अलर्ट के दृष्टिगत शनिवार से चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी। तीर्थयात्री जहां थे वहीं सुरक्षित स्थानों पर मौसम साफ होने की प्रतीक्षा में थे। सोमवार को मौसम साफ होने के बाद ठहरे सभी तीर्थयात्री अपनी मंजिल पर निकल पड़े। ये सभी तीर्थयात्री प्रार्थना कर रहे हैं कि हे बद्री! हे केदार! तेरे द्वार तक आने का ये कैसा इम्तिहान है।


दरअसल, गत 10 मई को केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा की शुरूआत हुई थी। इसके बाद 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के चारों धामों की यात्रा विधिवत रूप से शुरू हुई थी परंतु दो माह भी नहीं बीते और मौसम की मार के आगे चारधाम यात्रा के सभी इंतजाम धरे के धरे रह गए। आपदा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा था। साथ ही निर्देश दिया था कि ऋषिकेश और विकासनगर से तीर्थ यात्रियों को चारधाम यात्रा के लिए रवाना न किया जाए। ऐसे में चारधाम यात्रा पर निकले तीर्थयात्री जगह-जगह रोक दिए गए थे।


चारधाम यात्रा पर मुख्यमंत्री धामी की नजर


मौसम के अलर्ट के दृष्टिगत उत्तराखंड सरकार और पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को अपनी यात्रा कु दिन रोकने की सलाह दी है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद चारधाम यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं और श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत शासन स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ जिस प्रकार तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ रही थी उससे प्रशासन और सरकार भी घबरा गई थी फिर भीड़ नियंत्रण के उपाय के बाद यात्रा सुचारू हुआ तो लेकिन इसके बाद मौसम ने रूकावट डाल दी। हालांकि माैसम साफ हाेने के बाद चारधाम यात्रा फिर शुरु हाे गई है।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement