उत्तर बस्तर कांकेर : श्रीरामलला दर्शन योजना : तीसरे चरण में 72 दर्शनार्थियों का दल रवाना | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

उत्तर बस्तर कांकेर : श्रीरामलला दर्शन योजना : तीसरे चरण में 72 दर्शनार्थियों का दल रवाना

Date : 27-Aug-2024

श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आज तीसरे चरण की यात्रा के लिए जिले के 72 वरिष्ठ नागरिक अयोध्या धाम दर्शन के लिए रवाना हुए। विधायक श्री आशाराम नेताम और पूर्व सांसद श्री मोहन मंडावी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आज दर्शनार्थियों को लेकर जा रही बसों को सुबह 7.30 बजे लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर से हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए प्रस्थान किया गया। इस अवसर पर मत्स्य कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री भरत मटियारा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, श्री अरुण कौशिक, श्री ईश्वर कावड़े सहित जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिले से श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत तीसरे चरण की यात्रा के लिए लॉटरी के माध्यम से 72 दर्शनार्थियों का चयन किया गया था, जिसे आज 02 अनुरक्षक के साथ कुल 74 लोगों के दल को जिला मुख्यालय से रवाना किया गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement