Quote :

जो व्यक्ति दूसरों के काम न आए वास्तव में वह मनुष्य नहीं है - ईश्वर चंद्र विद्यासागर

Travel & Culture

रोमांच चाहने वालों का स्वर्ग हैं:- बीर बिलिंग

Date : 06-Sep-2024

 बीर बिलिंग सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए ही नहीं, बल्कि एडवेंचर प्रेमियों के लिए जन्नत भी माना जाता है। बीर बिलिंग में देश के हर कोने से पर्यटक घूमने और एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लेने पहुंचते हैं। अगर आप भी आने वाले दिनों में बीर बिलिंग घूमने का प्लान बन रहे हैं, तो सर्दियों में यह जगह आपके लिए जन्नत हो सकती है।

बीर एक छोटा सा गाँव है जो हिमाचल प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित है और यहाँ का मौसम बहुत ही ताज़गी भरा है, जो टूरिस्ट आसमान से धरती की खूबसूरती को देखना चाहता हैं, वो पैराग्लाइडिंग के लिए बीर बिलिंग जरूर जाएं.  यह जगह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में जोगिंदर नगर घाटी के पश्चिम में स्थित एक गांव है. पैराग्लाइडिंग के अलावा भी टूरिस्ट इस जगह पर कई सारी चीचें कर सकते हैं और यहां के खूबसूरत पर्यटक स्थलों को घूम सकते हैं. बीर बिलिंग को पैराग्लाइडिंग के लिए दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी साइट माना जाता है. यहां आप पैराग्लाइडिंग के लिए  बुकिंग ऑनलाइन ही करा सकते हैं. इसके साथ ही इस जगह पर आप फोटोशूट कर सकते हैं और रील्स बना सकते हैं.  टूरिस्ट यहां सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं. अगर आप 15 से 20 मिनट के लिए पैराग्लाइडिंग कर रहे हैं, तो आपको करीब 3 हजार रुपये देने होंगे |

कैसे पहुंचें बीर बिलिंग ?

 

अगर आप हवाई जहाज से हिमाचल प्रदेश स्थित बीर बिलिंग की सैर करना चाहते हैं, तो आपको नजदीकी हवाई अड्डा गगल एयरपोर्ट पर उतरना होगा. इस एयरपोर्ट से बीर बिलिंग की दूरी महज 68 किमी है. अगर आप दिल्ली से बीर बिलिंग जा रहे हैं, तो आपको इस हवाई अड्डे के लिए नियमित उड़ान मिल जाएगी |

 

अगर आप ट्रेन से बीर बिलिंग जाने की सोच रहे हैं, तो आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन बैजनाथ पापरोल उतरना होगा. यह रेलवे स्टेशन कांगड़ा के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है. इस रेलवे स्टेशन से आप बस या टैक्सी के जरिए बीर बिलिंग तक पहुंच सकते हैं. इसी तरह अगर आप  सड़क मार्ग से बीर बिलिंग पहुंचने की सोच रहे हैं, तो आप देश के किसी भी कोने से यहां आसानी से पहुंच सकते हैं. यह डेस्टिनेशन  देश के प्रमुख राज्यों से अच्छी तरह से जुड़ी हुई है. धर्मशाला से इस डेस्टिनेशन की दूरी सिर्फ 50 किमी है और मनाली से यहां की दूरी 180 किलोमीटर है. शिमला से बीर बिलिंग आपको 200 किमी पड़ेगा और दिल्ली से इस टूरिस्ट डेस्टिनेशन की दूरी करीब 500 किलोमीटर है |

 

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement