शिमला में बर्फबारी की चाह में उमड़े सैलानी, होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

शिमला में बर्फबारी की चाह में उमड़े सैलानी, होटलों में बढ़ी ऑक्यूपेंसी

Date : 15-Dec-2024

 शिमला, 15 दिसंबर । राजधानी शिमला में इस सप्ताह के अंत में बर्फबारी की चाह में सैलानियों की भारी भीड़ देखने को मिली। यहां का एतिहासिक मॉल रोड व रिज मैदान दो दिन सैलानियों से खचाखच भरा रहा। इसके अलावा शिमला से सटे कुफरी और नारकंडा का भी सैलानियों ने रूख किया है। पिछले दिनों इन स्थलों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी और अभी भी यहां बर्फ देखने को मिल रही है।

सैलानियों की आमद से शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी दर में भी बढ़ोतरी देखी गई। इस सप्ताह अंत में होटलों में आक्यूपेंसी बढ़कर 80 फीसदी पहुंच गई। शहर के प्रमुख होटलों में कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं और सैलानियों के आने से होटल मालिकों और व्यापारियों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। खासकर पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से आने वाले सैलानियों की तादाद में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। इन राज्यों के लिए शिमला एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है, जहां सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लिया जा सकता है। इन राज्यों के लोग शिमला की ठंडी और शांतिपूर्ण वादियों में आकर सुकून का अनुभव करने आते हैं।

इस बढ़ती सैलानियाें की संख्या से होटल और रेस्टोरेंट संचालकों के चेहरे पर खुशी की लहर है। शिमला के स्थानीय पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष सैलानियों का जल्दी उमड़ना शुरू हाे गया है। आने वाले दिनों में और भी ज्यादा वृद्धि हो सकती है, क्योंकि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों के आकर्षण को और बढ़ा दिया है।



शिमला होटलियर एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि होटलों में क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए सैलानियों की एडवांस बुकिंग आ रही है। इन दिनों बर्फबारी की चाह में भारी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचते हैं। शिमला पुलिस के मुताबिक सप्ताह में अंत के दो दिनों में करीब 18 हजार गाड़ियां शिमला शहर में दाखिल हुईं हैं। इनमें ज्यादा तादाद बाहरी राज्यों के वाहनों की रही।

शिमला में इन दिनों धूप खिलने से मौसम सुहावना बना हुआ है। यहां अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है। स्थानीय मौसम केंद्र के मुताबिक आगामी एक सप्ताह तक शिमला में बर्फबारी नहीं होगी।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement