बस्तर की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने यहां साल भर लाखों की संया में सैलानी आते हैं लेकिन नए वर्ष की छुट्टियों में बस्तर में पर्यटन उद्योग के पंख लग जाते हैं।
अपने नैसर्गिक खूबसूरती के लिए मशहूर बस्तर में पर्यटन स्थलों में स्थानीय समितियां नए साल की तैयारी में जुटा है। प्रतिवर्ष क्रिसमस की छुट्टियों के बाद नए वर्ष का उत्सव मनाने लाखों लोग बस्तर पहुँचते हैं |
नए साल में सैलानियों के स्वागत के लिए बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चित्रकोट सहित कुटुमसर घाटी, तीरथगढ, बारसूर, कुटुमसर गुफा सहित दंतेवाड़ा यहाँ आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है। यही वजह है कि बस्तर में इन जगहों पर सैलानियों की भीड़ दिखाई लगती है। लोगों को पर्यटन के दौरान सुरक्षा व बेहतर सुविधा दिलाने प्रशासन की तैयारी शुरू है।
