पोखरी मेला : संस्कृति, खेल और विकास की त्रिवेणी, पुरस्कृत हुई प्रतिभाएं | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

पोखरी मेला : संस्कृति, खेल और विकास की त्रिवेणी, पुरस्कृत हुई प्रतिभाएं

Date : 21-Dec-2024

  चमोली जिले के पोखरी में आयोजित सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेला शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया है। मेले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट के साथ ही केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने भी शिरकत की। मेले में पहुंचे राज्य सभा सांसद के अंतिम दिवस शनिवार को मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद महेंद्र भट्ट एवं केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत का मेला कमेटी की ओर से विधायक लखपत बुटोला ने अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद ने कहा कि विधायक ने जिस तरह से मेले का आयोजन किया है वह सराहनीय है। मेले के आयोजन से संस्कृति का आदान प्रदान होता है। उन्होंने कहा मेलों में खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से नयी प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है राज्य सांसद ने तहसील के अन्तर्गत वकीलों के भवन निर्माण को लेकर दस लाख की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सड़कों को जोड़ने का में हर सम्भव प्रयास करूंगा। विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि राज्य सभा सांसद ने राजनीतिक से ऊपर उठकर हमेशा इस क्षेत्र की जो सेवा की है वह सराहनीय है। उन्होने मेले में सहयोग के लिए जनप्रतिनिधि एवं महिलाओं युवाओं और शासन प्रशासन आभार व्यक्त किया। सैरा मालकोटी मोटर मार्ग निर्माण और पालिटेक्निक पोखरी भवन का सुधारीकरण की मांग की गई। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला समिति के सदस्यों को उत्कृष्ट कार्य के लिए अंग वस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, निवर्तमान नपं अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत आदि मौजूद थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement