मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में शंखनाद से हुआ नववर्ष की शुरुआत | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

मां खड्गेश्वरी काली मंदिर में शंखनाद से हुआ नववर्ष की शुरुआत

Date : 01-Jan-2025

फारबिसगंज/अररिया, 1 जनवरी ।भीषण ठंड के बीच बुधवार को नव वर्ष का आगाज लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना करके किया। वही, अररिया जिला के विभिन्न मंदिरों में उमड़ा लोगों का जन इस कदर उमड़ा आस्था सैलाब कि मंदिरों में दर्शनों के लिए श्रद्धालु घंटों तक कतार में लगे रहे। अररिया और फारबिसगंज के विभिन्न मंदिरों में जहां सुबह से श्रद्धालुओं का दर्शन करने के लिए तांता लगा है, वहीं दूसरी ओर कई जगह भंडारों का आयोजन हुआ। नव वर्ष का आगाज लोग धार्मिक स्थानों पर पहुंचकर भगवान के शरण से आशीर्वाद लेकर कर रहे है।

फारबिसगंज के बड़ा शिवालय मंदिर, सुंदरनाथ धाम,हनुमान मंदिर, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर का में भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा पड़ा है। वही, अररिया जिला मुख्यालय में स्थित में मां खड्गेश्वरी काली मंदिर है. जो लगभग 200 साल से भी ज्यादा पुराना है और भक्तों की मुराद पूरी करने के लिए विख्यात है. इसलिए हर रोज यहां सैकड़ों की संख्या में भक्त मां के चरणों में माथा टेकने आते हैं और मां भी उन्हें सर्वमंगल होने का आशीर्वाद देती हैं इसलिए आज विशेष दिन नव वर्ष के मौके पर तो यहाँ माँ खड़गेश्वरी काली के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए पड़ोसी देश नेपाल और दूसरे जिले से भी लोगों के आने का तांता लगा हुआ है और नजारा देखते ही बन रहा था। यहां पर श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के लिए कतारें लगी थीं जो काफी लंबी थीं। लंबे इंतजार के बाद लोगों का दर्शन के लिए नंबर आ रहा था।

सुबह से ही मंदिर प्रांगण में इसी तरह की भीड़ देखी गई। पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा पड़ा हुआ है। नव वर्ष के मौके पर मां खड्गेश्वरी काली मंदिर के मुख्य पुजारी व साधक नानू बाबा से भी श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद वही, नानू बाबा ने बताया की हमने माँ काली से सभी भक्तों के लिए प्रार्थना किया की नया साल सभी को ढ़ेर सारी खुशियां दे, माँ काली सबों की मनोकामनाएँ पूरी करें जीवन में सुख-शांति और समृद्धि हो. वही, नव वर्ष में मंदिरों में भरी को देखते हुए जिला प्रशासन के तरह से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement