मौनी अमावस्या पर महाकुंभ: 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारी ! | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

मौनी अमावस्या पर महाकुंभ: 8-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारी !

Date : 23-Jan-2025

महाकुम्भ नगर। मौनी अमावस्या के दिन होने वाले शाही स्नान में सबसे ज्यादा 8 से 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। इतनी बड़ी भीड़ के समुचित व्यवस्थापन के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। यह बात मंगलवार को महाकुम्भ मेले की व्यवस्थाओं को चुस्त द्रुस्त कराने में जुटे उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने कही।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, सुरक्षा, स्वच्छता व सुशोभन की व्यवस्था को उच्चकोटि के बनाने के लिए प्रयासरत रहे। साथ ही इन व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत परखी जा रही है, जिससे कि कहीं पर भी कमी या चूक की गुंजाइश न रहे। महाकुम्भ की दिव्यता, भव्यता, सुरक्षा, स्वच्छता, सुंदरीकरण, लाइटिंग और हरियाली आदि व्यवस्थाओं की प्रशंसा देश विदेश से आये श्रद्धालु कर रहे हैं। इसके लिए सभी सफाई कर्मी एवं व्यवस्था में लगे अन्य सभी कार्मिक बधाई के पात्र हैं। इनके परिश्रम से देश की सांस्कृतिक विरासत को पूरी दुनिया में पहचान मिल रही है।

प्रयागराज में दर्जनों धरोहर है, जिनका पिछली सरकारों ने किया उपेक्षा

नगर विकास मंत्री ने कहा कि महाकुम्भ भारत की धार्मिक, सांस्कृतिक, अध्यात्मिक विरासत का संगम व सनातन के धरोहर का अनमोल उपहार है। तीर्थराज प्रयाग की धरती के पावन त्रिवेणी संगम पर हजारों वर्षों से कुम्भ मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पूर्वांचल के विकास सहित प्रदेश के सभी पौराणिक तीर्थस्थलों, धरोहरों, धार्मिक विरासत का उद्धार एवं पुनर्निर्माण कर रही है। प्रयागराज में भी दर्जनों धरोहर हैं, जिनका पिछली सरकारों ने उपेक्षा किया और विकास के नाम पर विगत 70 वर्षों से एक ईंट भी यहां पर नहीं लगायी।

उन्होंने कहा कि प्रयागराज में नागवासुकी मंदिर, संगम तट पर लेटे हुए हनुमान जी का मंदिर, अक्षयवट, भरद्वाज ऋषि आश्रम, श्रृंगवेरपुर में निषादराज का स्थल आदि सभी धरोहरों का महाकुम्भ को लेकर कायाकल्प किया गया। जन भागीदारी को बढ़ाने पर मंत्री ए के शर्मा का विशेष ज़ोर है। दिन भर के व्यस्त कार्यक्रम के बाद शाम को मंत्री ए.के. शर्मा ने सिविल लाईन चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर चौराहे पर नगर निगम द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किये। उन्होंने प्रातःकाल निकलकर कुम्भ मेला क्षेत्र और शहर की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। नगर विकास मंत्री ने कुम्भ की व्यवस्थाओं का फीडबैक लेने के लिए मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं से मिले और मेला क्षेत्र में कल्पवास कर रहे साधु संतों, शंकराचार्यों, जगतगुरुओं से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और महाकुम्भ की व्यवस्थाओं को लेकर उनके सुझाव भी जाने।

मंत्री ए.के. शर्मा ने मंगलवार को महाकुम्भ में द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती महाराज एवं शंकराचार्य जगन्नाथपुरी स्वामी निश्चलानंद महाराज से मिलकर आशीर्वाद लिया। साथ ही निरंजनी अखाड़ा के महामण्डलेश्वर कैलाशानंद महाराज और शाम्भवी पीठाधीश्वर आनंदस्वरूप महाराज को मिलकर उन्हें नमन किया। मंत्री ए.के.शर्मा ने रेडियो सिटी की महाकुम्भ स्वच्छता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किय। कहा कि स्वच्छता वैन के माध्यम से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जायेगी।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement