मौनी अमावस्या : महास्नान पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर लागू हुई विशेष व्यवस्था | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

मौनी अमावस्या : महास्नान पर्व पर प्रयागराज रेल मण्डल के स्टेशनों पर लागू हुई विशेष व्यवस्था

Date : 28-Jan-2025

महाकुम्भ नगर। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में दूसरे अमृत स्नान के लिए मंगलवार तड़के से ही संगम तट की ओर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ने लगा है। दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने की संभावना जताई गई है। ऐसे में प्रयागराज रेल मण्डल ने भी श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।

मौनी अमावस्या पर्व पर बुधवार को प्रयागराज रेल मण्डल ने शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के आने और जाने के लिए विशेष योजना बना ली है। इसके लिए प्रयागराज जंक्शन पर श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास की विशेष व्यवस्था प्रतिबंध के साथ लागू की है। ये प्रतिबंध मौनी अमावस्या के स्नान पर्व के एक दिन पहले मंगलवार से ही लागू हो गया है। प्रतिबंध शुक्रवार तक लागू रहेंगे। मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज जंक्शन पर प्रवेश केवल सिटी साइड, प्लेटफ़ॉर्म नं.-एक की ओर से दिया जाएगा। निकास केवल सिविल लाइंस साइड, प्लेटफार्म न. 6 की ओर से दिया जा रहा है। आरक्षित यात्रियों, जिनका पहले से टिकट रिजर्व है, उन्हें सिटी साइड के गेट नंबर- 5 से अलग से प्रवेश मिल रहा है। वहीं अनारक्षित यात्रियों को दिशावार कलर कोडेडे आश्रय स्थलों के माध्यम से प्रवेश कराया जा रहा है। रेलवे के अफसरों के अनुसार टिकट के लिए आश्रय स्थलों में ही अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की व्यवस्था है। भीड़ के अतिरिक्त दबाव का प्रबंधन करने के लिए खुसरो बाग में एक लाख लोगों के ठहरने के लिए होल्डिंग एरिया बनाया गया है।

नैनी, छिवकी, सूबेदार गंज स्टेशनों पर भी विशेष कार्य योजना लागू

मौनी अमावस्या पर्व पर बुधवार को नैनी जंक्शन में प्रवेश केवल स्टेशन रोड से और निकास केवल मालगोदाम की ओर से होगा। आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर-दो से अलग से प्रवेश दिया जाएगा। वहीं प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से और निकास केवल जीईसी नैनी रोड की ओर से होगा। आरक्षित यात्री गेट नंबर -दो से प्रवेश करेंगे। सूबेदार गंज स्टेशन में प्रवेश झलवा, कौशाम्बी रोड की ओर से होगा, जबकि निकास केवल जीटी रोड की ओर होगा। आरक्षित यात्री गेट नंबर-तीन से प्रवेश करेंगे। अनारक्षित यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर दिशावार कलर कोडेड आश्रय स्थल बनाये गये हैं। जहां से यात्रियों को उनके जाने के गंतव्य स्टेशन के मुताबिक आश्रय स्थलों में अलग-अलग कलर के टिकट के हिसाब से प्लेटफार्म में पहुंचाया जाएगा। जहां से नियमित और मेला स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुचांया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement