शहर की ऐतिहासिक शिव बारात 26 फरवरी को | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Travel & Culture

शहर की ऐतिहासिक शिव बारात 26 फरवरी को

Date : 24-Feb-2025

रायगढ़, 24 फ़रवरी । शहर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शहर के सुख समृद्धि के लिए भव्य शिव बारात का आयोजन किया जाता है। आयोजककर्ता जिम्मी अग्रवाल व सहयोगी ओमकार तिवारी के नेतत्व में एक विशाल झांकी-बारात का अयोजन किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष महाशिवरात्रि 26 फरवरी दिन बुधवार को शिव बारात का आयोजन धूमधाम से किया जाना सुनिश्चित हुआ है। शिव बारात में हर वर्ष भोले बाबा अपने भूत-पिसाच के साथ शहर में हजारों भक्तगण के साथ निकलते हैं, इसी तारतम्य में इस वर्ष की शिव बारात की तैयारी पूरी मानी जा रही है। बारात में अनेकों प्रकार के बाजा व झांकी के साथ भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी।

आयोजक जिम्मी अग्रवाल ने साेमवार काे पत्रकाराें को संबोधित करते हुए बताया कि यह बारात केवल एक झांकी नहीं अपितु हजारों शिव भक्त के श्रद्धा के साथ संपन्न होती है। यह हमारे सनातन धर्म की एकता व अखंडता को प्रदर्शित करने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। साथ ही आयोजक जिम्मी अग्रवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रुद्राभिषेक किया जाएगा, शाम 5 बजे भोलेनाथ की सामूहिक आरती के बाद बारात गौरीशंकर मंदिर से प्रारंभ होंगी। शहर भ्रमण कर पुनः गौरीशंकर मंदिर में समाप्त होगी, जहाँ भव्य भंडारा में प्रसाद ग्रहण कर लोग अपने घर को प्रस्थान करेंगे। आयोजक जिम्मी ने समस्त नगरवासियों को आमंत्रित कर शामिल होने का निवेदन भी किया है।

शिव बारात में सहयोगी की भूमिका निभा रहे ओमकार तिवारी ने बताया कि इस वर्ष बारात में अनेक प्रकार के बाजा है, जैसे कर्मा नृत्य, ओडिशा के प्रसिद्ध संबलपुरी धुमाल, छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध विनायक धुमाल बिलासपुर, युवाओं को एक करने हेतु बिलासपुर का विनायक जोन, अकलतरा का ब्लोअर मसीन, प्रिस्टल और बेहतरीन लाइट की छतरी, शिवरीनारायण की बग्गी, मनमोहक भगवान भोलेनाथ की झांकी, एक दर्जन ढोल वादक, बैंड पार्टी, भूत की टोली के साथ भगवान शिव की बारात निकाली जाएगी। साथ ही बताया कि यह बारात गौरी शंकर मंदिर से 5 बजे चालू होकर शहर के मुख्य मार्ग, सुभाष चौक , सदर बाजार, थाना रोड, हांडी चौक, घड़ी चौक, शक्तिगुड़ी चौक, नटवर स्कूल रोड, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक, एमजी रोड, रामनिवास टॉकीज चौक होते हुए पुनः गौरी शंकर मंदिर में समाप्त होगी। सहयोगी ओमकार ने भी समस्त शिवभक्तों को बारात में आमंत्रित किया है व शामिल होने हेतु अपील भी किया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement