हरिद्वार, 20 मई । हरिद्वार के सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की मांग सिरे चढ़ी तो मनसा देवी पहाड़ियों के नीचे 10 किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी। सुरंग को बनाने का प्रस्ताव सांसद हरिद्वार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को दिया है।इस टनल के माध्यम से शहर की भीड़ को रायवाला मोतीचूर तक भेजा जा सकेगा।
इस दिशा में त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क में हैं। हरिद्वार शहर में लगने वाले लक्खी मेले, चारधाम यात्रा, कुंभ का अर्थ कुंभ तथा अनेको स्नान पर्व पर लोगों की संख्या लगातार बढ़ने से हरिद्वार देहरादून हाईवे पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारण रोजाना नेशनल हाईवे के साथ शहर की सड़कों पर लंबा जाम लगता है।इसी जाम से आम जनता को निजात दिलाने और शहर में गाड़ियों का दबाव कम करने की खातिर सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नितिन गडकरी से हरिद्वार में करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क सुरंग बनाने को लेकर बातचीत की है।
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मानें तो इस सुरंग के बनने से शहर के लोगों को काफी फायदा होगा और देहरादून जाने वाले लोगों को भी भीड़ से अलग निकाला जा सकेगा। रावत का कहना है कि बातचीत अभी शुरुआती दौर में है। जैसे ही केंद्र सरकार से इस प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी मिलती है, वैसे ही भू सर्वे से लेकर डीपीआर तैयार करने के साथ ही टनल की दिशा आदि सभी पहलुओं पर काम शुरू किया जाएगा। सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जिस टनल को बनाने की बात कह रहे हैं, अगर यह परियोजना परवान चढ़ती है तो शहर में आने वाले पर्यटक, तीर्थयात्री और स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा।एक तरह से जाम और ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।