नैनीताल, 8 जुलाई । उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्रों के बागवानी आधारित पर्यटन को प्रोत्साहित करने के प्रयासों को बल मिलता दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सांसद अजय भट्ट ने रामगढ़ में विकसित किये गये सेब बागान का निरीक्षण कर यहां चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि ‘हार्टी टूरिज्म’ यानी बागवानी पर्यटन के माध्यम से जहां पर्यटकों को सेबों के बगीचों में भ्रमण जैसे नए अनुभव प्राप्त होंगे, वहीं यह क्षेत्रीय लोगों के लिए स्वरोजगार और प्रशिक्षण के अवसर भी लेकर आएगा।
सांसद ने बताया कि रामगढ़ में आठ एकड़ भूमि पर पांच करोड़ रुपये से अधिक की लागत से एक विशेष परियोजना तैयार की जा रही है। इसके अंतर्गत किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र, पर्यटकों के लिए आधुनिक कैफे हट्स और ठहरने की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। यह परियोजना क्षेत्रीय पर्यटन को नया आयाम देने के साथ ही कृषि आधारित आजीविका को भी बढ़ावा देगी।
निरीक्षण के दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, मंडल अध्यक्ष अंकित पांडे, शिवांशु जोशी, रवि नयाल, प्रदीप ढैला, भारत भूषण चुग, कुंदन चिलवाल, देवेंद्र बिष्ट, शुभम कुमार, उद्यान अधीक्षक सरस्वती बृजवाल व एडीओ विपिन चंद्र गरवाल भी उपस्थित रहे।