‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ मनाया जाएगा इस वर्ष का नंदा देवी महोत्सव | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Travel & Culture

‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ मनाया जाएगा इस वर्ष का नंदा देवी महोत्सव

Date : 08-Jul-2025

नैनीताल, 8 जुलाई। इस वर्ष नैनीताल का प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव 28 अगस्त से 5 सितम्बर तक आयोजित किया जाएगा। महोत्सव को इस बार भव्य रूप में नई शैली में मनाया जाएगा, जिसमें स्थानीय उत्पादों, हस्तकला, हथकरघा, कुमाऊनी व्यंजन, तथा लोक संस्कृति को ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना के साथ विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य के अन्य जनपदों से भी लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा। हस्तकला, हथकरघा व पहाड़ी उत्पादों की प्रदर्शनी भी महोत्सव का आकर्षण होगी।

जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आज कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में महोत्सव की रूपरेखा तय की गई। बैठक में राम सेवक सभा के प्रतिनिधियों ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए डोला मार्ग, मंदिर परिसर सहित कार्यक्रम स्थलों से जुड़ी व्यवस्थाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयोजन को सफल, भव्य व धार्मिक स्वरूप में संपन्न करने के लिए सभी विभाग अभी से आवश्यक तैयारियाँ पूरी करें।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को आयोजन स्थलों में सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने व निविदा की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्रामीण निर्माण विभाग को मेला स्थल का समतलीकरण तथा विद्युत विभाग को झूलते तारों को हटाने के निर्देश दिए गए। बिना स्वीकृति लगाए गए विद्युत तारों को तत्काल हटाने की हिदायत दी गई है ताकि नगर की सुंदरता बनी रहे। साथ ही नगर की सजावट हेतु पालिका, होटल संघ एवं व्यापार मंडल को विद्युत मालाओं आदि से सजावट करने के निर्देश दिए गए।

सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस विभाग को नगर व आसपास क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती व जांच सुनिश्चित करने को कहा गया है। भंडारे के दिन पेयजल की समुचित व्यवस्था के निर्देश जल संस्थान को दिए गए, जबकि स्वास्थ्य विभाग को डीएसए मैदान के निकट चिकित्सा परामर्श शिविर लगाने के लिए कहा गया है। साथ ही अग्निशमन व विद्युत विभाग की टीमें भी तैनात रहेंगी। यह भी कहा कि महोत्सव में सभी विक्रेताओं के स्टॉल एकरूपता में लगाए जाएंगे तथा उत्कृष्ट स्टॉल को पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चयन समिति बनाई जाएगी।

आयोजन स्थल व डोला मार्ग में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाने व रोशनी व्यवस्था हेतु अतिरिक्त टीमों की तैनाती होगी। शोभा यात्रा के दिन नैनीताल, हल्द्वानी व भवाली मार्गों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए शटल सेवा संचालित करने के निर्देश परिवहन विभाग को दिए गए हैं।

बैठक में पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एडीएम विवेक राय व शैलेंद्र नेगी, एसडीएम नवाजिस खलिक, एसडीएम, केएन गोस्वामी, आरटीओ गुरदेव सिंह, ईओ रोहताश शर्मा के साथ श्रीराम सेवक सभा, होटल संघ व व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement