25 दिसंबर की तारीख को देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के रूप में मनाता है।अटल जी को पूरे देश के लोग नए भारत की नींव रखने वाले प्रधानमंत्री के तौर पर याद करते हैं | 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल जी काफी दूरदर्शी थे | चाहे वह करगिल के युद्ध में विजय हो या परमाणु बम का परीक्षण या फिर अनेक कल्याणकारी योजनाएं, राष्ट्रहित में निर्णय एवं भारत की अखंडता बनाए रखने के लिए कई ऐसे निर्णय लिए जिससे भारत का विश्व में एक नई पहचान स्थापित हुई ऐसे अटल जी का व्यक्तित्व भारत के हर व्यक्ति की स्मृतियों में सदैव अमर रहेगा। अटल जी के बड़े कदम आज भी देश को सशक्त बना रहे हैं। वाजपेयी जी ने हर वो प्रयास किया जिसे भारत देश निरंतर आगे बढ़ता रहे |
वाजपेयी जी बच्चों की शिक्षा के बड़े पक्षधर थे। उनकी शिक्षा नीति से देश को काफी लाभ हुआ। ये वाजपेयी जी की ही देन थी कि देश में 2001 से 6 से 14 साल के बच्चों की प्राथमिक शिक्षा मुफ्त हुई। इस योजना के तहत देश के गांवों में नए प्राथमिक शिक्षा केंद्र खोले गए और ग्रामीण स्तर पर भी साक्षरता को बढ़ावा मिला। वाजपेयी जी ने ही शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 'स्कूल चले हम' अभियान को शुरू किया था।
हर किसी ने अपने बचपन में दूरदर्शन पर 'स्कूल चले हम' विज्ञापन जरूर देखा होगा। ये बात काफी कम लोग जानते हैं कि दूरदर्शन पर आने वाला लोकप्रिय विज्ञापन 'स्कूल चले हम' के पीछे अटल जी की ही योजना थी |
इस विज्ञापन में देश के अलग-अलग हिस्सों से बच्चे जाते दिखते थे। स्कूल जाते बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने लायक होती थी। इस गाने के बोल महबूब ने लिखे थे और म्यूजिक कंपोजर शंकर-एहसान-लॉय ने इसका म्यूजिक दिया था। गायक थे कुणाल गांजावाला, कनिका और बाला ने इस गाने को निर्देशित किया था। ये बच्चों का लोकप्रिय गीत हुआ करता था। इस गाने के पीछे अटल बिहारी वाजपेयी ही थे।
