नई दिल्ली, 01 सितंबर (हि.स.)। भारत और ब्रिटेन के बीच जारी प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के जल्द संपन्न होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। एफटीए पर दोनों देशों के बीच 13वें दौर की बातचीत इस महीने दिल्ली में होगी। इससे पहले 12वें दौर की बातचीत 8 से 31 अगस्त के दौरान हुई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित एफटीए पर 13वें दौर की बाचतीत दिल्ली में सितंबर महीने में होगी। एफटीए पर 12वें दौर की वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने बातचीत को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सहमति जताई है। बयान के मुताबिक इस बार भी बातचीत हाइब्रिड तरीके से आयोजित की गई, जिसमें यूके के अधिकारी दिल्ली आए और शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ब्रिटेन की व्यापार मंत्री केमी बडेनोच ने बैठक के लिए भारत का दौरा किया और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। पीयूष गोयल और केमी बडेनोच ने पिछले महीने जयपुर में एफटीए पर बातचीत की प्रगति की समीक्षा के बाद बातचीत को आगे बढ़ाने के तरीकों पर सहमति जताई थी।
