मंडला, 23 जनवरी । मध्य प्रदेश के मंडला जिले की प्रतिभाओं को मंच देने वाली “मंडला गॉट टैलेंट” डांसिंग एवं सिंगिंग प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आज शुक्रवार को आयोजित हो रहा है। यह भव्य कार्यक्रम शाम 6 बजे से ज्ञानदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल, मंडला में संपन्न होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी राहुल वासनिक ने बताया कि ग्रैंड फिनाले में जिले के चयनित प्रतिभागी अपनी गायन और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। यह आयोजन जिले में कला, संस्कृति और युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। आयोजकों ने जिलेवासियों एवं सभी कला प्रेमियों से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें और इस आयोजन को सफल बनाएं।
