वायु सेना उप प्रमुख ने उड़ाया हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर एचटीटी-40 विमान | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

वायु सेना उप प्रमुख ने उड़ाया हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर एचटीटी-40 विमान

Date : 08-Sep-2023

  वायु सेना उप प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित ने शुक्रवार को बेंगलुरु में बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर एयरक्राफ्ट-40 (एचटीटी-40) उड़ाया। भारतीय सशस्त्र बलों की प्रशिक्षण जरूरतों के लिए स्वदेश में डिजाइन किये गए इस विमान को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बनाया है। इसे एचएएल के विमान अनुसंधान एवं डिजाइन केन्द्र ने विकसित किया है।

एचटीटी-40 पूरी तरह से एरोबेटिक विमान है, जो चार ब्लेड वाले टर्बो-प्रोप इंजन से संचालित है। यह एक अत्याधुनिक ग्लास कॉकपिट, आधुनिक एवियोनिक्स और जीरो इजेक्शन सीट सहित नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है। ट्रेनर की अधिकतम गति 450 किलोमीटर प्रति घंटा है। एचटीटी-40 ने पहली बार 31 मई, 2016 को उड़ान भरी और 06 जून, 2022 को सिस्टम स्तर का प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इसे सैन्य उड़ान योग्यता और प्रमाणन केन्द्र की मंजूरी मिली है।

भारतीय वायु सेना ने 70 विमानों की आपूर्ति के लिए एचएएल के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं, जिनकी आपूर्ति 15 सितम्बर, 2025 से शुरू होगी और 15 मार्च, 2030 तक जारी रहेगी। एचटीटी-40 भारतीय सशस्त्र बलों के प्रारंभिक पायलटों की प्रशिक्षण गुणवत्ता को बढ़ाएगा। विमान में एक पूर्ण मिशन सिम्युलेटर भी शामिल होगा, जो हवाई प्रशिक्षण का पूरक होगा, जिससे पायलट उड़ान से पहले जमीन पर विभिन्न अभ्यास कर सकेंगे। एचटीटी-40 सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' की कल्पना के अनुरूप रक्षा और विमानन क्षेत्र में अधिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में एक और कदम है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement