पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया

Date : 08-Sep-2023

 चंडीगढ़, 08 सितम्बर । पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शुक्रवार को केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर गैंगस्टर सोनू खत्री के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर सोनू खत्री को आतंकवादी हरविन्दर रिन्दा का करीबी साथी बताया गया है।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि जालंधर के न्यू दियोल नगर निवासी सुखमनजोत सिंह उर्फ सुखमन बराड़, एसबीएस नगर के गांव लोधीपुर निवासी जसकरन सिंह उर्फ जस्सी लोधीपुर और जालंधर के गांव फलोरीवाल निवासी जोगराज सिंह उर्फ जोगा को गिरफ़्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने इनके पास से .32 बोर के तीन विदेशी पिस्तौल भी बरामद किए हैं।

डीजीपी ने कहा कि ख़ुफिय़ा जानकारी पर एडीजीपी प्रमोद बान की निगरानी में एजीटीएफ पंजाब की टीमों ने नेपाल भागने की कोशिश कर रहे मुलजि़म सुखमन बराड़ को भारत-नेपाल बॉर्डर से पकड़ा था, जबकि उसके दो अन्य साथियों को गुरुग्राम से गिरफ़्तार किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि शूटरों की यह तिकड़ी नेपाल से विदेश भागने के लिए नकली पासपोर्ट तैयार करने की योजना बना रही थी।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे एआईजी सन्दीप गोयल ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि गिरफ़्तार किए गए मुलजि़म गैंगस्टर सोनू खत्री के निर्देशों पर पंजाब में सनसनीखेज़ वारदातों को अंजाम देते थे और इसके बाद वह देश के अलग-अलग हिस्सों और नेपाल स्थित छुपने वाली जगहों में शरण लेते थे। उन्होंने बताया कि सोनू खत्री छुपने वाली जगहों का प्रबंध कर्किता था, जो हवाला लेन-देन के जरिये शूटरों को नियमित रूप में भुगतान करता था।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement