समाज के टुकड़े करने वाली शक्तियां विश्व के लिए नुकसानदायक : डॉ मोहन भागवत | The Voice TV

Quote :

"आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे, उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।"

National

समाज के टुकड़े करने वाली शक्तियां विश्व के लिए नुकसानदायक : डॉ मोहन भागवत

Date : 10-Sep-2023

 चंडीगढ़, 10 सितंबर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने कहा है कि समाज के टुकड़े करने वाली शक्तियां देश ही नहीं बल्कि दुनिया का भी नुकसान कर रही हैं। इनको समझना होगा और इनका डटकर मुकाबला करना होगा, इसके लिए सभी को मिलकर साथ चलना होगा।

डॉ भागवत रविवार को नामधारी संप्रदाय के मुख्यालय श्री भैणी साहिब में सतगुरु प्रताप सिंह एवं माता भूपिंदर कौर की याद में आयोजित स्मृति समागम में संगत को संबोधित कर रहे थे। वे रविवार की सुबह ट्रेन से लुधियाना पहुंचे। जिला प्रशासन को भागवत के आगमन की सूचना शनिवार की रात ही मिली थी।

भैणी साहिब में पहुंचे सरसंघचालक डॉ भागवत ने कहा कि भारत ने पूरे विश्व को नया रास्ता दिखाना है, लेकिन उसमें भी हमारे पुराने मूल्यों एवं सनातन की झलक देखने को मिलेगी। विश्व के कई देश भारत की तरफ देख रहे हैं। भारतीय अपनी परंपराओं, सांस्कृतिक एवं बिरसे के साथ ही आगे बढ़ रहे हैं। सतगुरु के दिखाए रास्ते एवं उनकी प्रेरणा पर चलकर ही देश को आगे लेकर जाना है। भारत का काम विश्व में संतुलन बनाने का है और वह बखूबी इसमें अपनी भूमिका निभा रहा है। क्योंकि भारत स्वार्थी देश नहीं, बल्कि सभी को अपने साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है। उन्होंने कहा कि आज हमें अपनी भाषा, अपने भेष, अपने भजन, अपने भोजन को ही अपनाना है। धर्म का अर्थ जोड़ना है, वह बिखरने की बात नहीं करता। इस अवसर पर नामधारी समुदाय के सतगुरु उदय सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement