चाणक्य नीति:-काम से पहले विचार कर लें | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Editor's Choice

चाणक्य नीति:-काम से पहले विचार कर लें

Date : 02-Oct-2024

क: काल: कानि मित्राणी को देश: को व्ययागमो: |

कस्याह: का च में शक्तिरिति चिन्त्यं ||

आचार्य चाणक्य जीवन में व्यवहार्य वस्तु की पूरी पहचान कर ही उन्हें बरतने की बात प्रतिपादित करते हुए कहते हैं कि कैसा समय है ? कौन मित्र है ? कैसा स्थान है ? आय-व्यय क्या है ? मैं किसकी और मेरी क्या शक्ति है? इसे बार-बार सोचना चाहिए |

आर्थात व्यक्ति को किसी भी कार्य को शुरू करते समय इन बातों पर अच्छी तरह से विचार कर लेना चाहिए| क्या यह समय इस काम को करने के लिए उचित रहेगा ? मेरे सच्चे साथी कौन-कौन हैं, जो मेरी मदद करेंगे ? क्या इस स्थान पर इस काम को करने से लाभ होगा ? इस काम में कितना खर्च होगा और इससे कितनी आय होगी ? मैंने किसकी मदद की है ? तथा मेरे पास कितनी शक्ति है ?

इन प्रश्नों पर विचार करते हुए मनुष्य को अपना जीवन बिताना चाहिए तथा आत्मकल्याण के लिए सदा प्रयत्नशील रहना चाहिए | जो व्यक्ति इन बातों पर विचार नहीं करता, वह पत्थर के समान निर्जीव होता है और सदा लोगों के पांवों में  ठोकरें खाता रहता है | मनुष्य को समझदारी से काम लेकर जीवन बिताना चाहिए |

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement