प्रेरक प्रसंग:- पद प्राप्ति से हानि Date : 05-Nov-2024 चीनी दार्शनिक चुआंग-जू नदी के किनारे बैठा मछलियाँ पकड़ रहा था , तभी एक राजदूत ने आकर उससे कहा, “सम्राट ने आपको अपना प्रधानमंत्री नियुक्त किया है |” “सुना है कि सम्राट के संग्रहालय में किसी दिव्य कछुए की ढाल सुरक्षित है | बताओ, अगर वह कछुआ जीवित होता, तो क्या पसंद करता- सम्राट के संग्रहालय की शोभा बढ़ाना या जहाँ वह पैदा हुआ था, वहां की दलदल में लोटना?” चुआंग- जू ने उससे प्रश्न किया | दूत ने उत्तर दिया- “वह दलदल में लोटना ज्यादा पसंद करता |” चुआंग-जू ने कहा, “और मैं भी यही पसंद करता हूँ | पद पाकर आदमी मन:शांति खो बैठता है और कभी-कभी अपना जीवन भी | सम्राट से जाकर कह देना, मुझे दलदल में लोटना ज्यादा पसंद है |