कानपुर: कोविड की तैयारियों को लेकर हैलट अस्पताल में मॉक ड्रिल | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Health & Food

कानपुर: कोविड की तैयारियों को लेकर हैलट अस्पताल में मॉक ड्रिल

Date : 27-Dec-2022

 कानपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। कोविड की तैयारियों को लेकर मंगलवार को लाला लाजपत राय हैलट अस्पताल में डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों की देखरेख में मॉक ड्रिल की गई। कोविड मरीज के अस्पताल पहुंचते ही महज दो मिनट में उपचार शुरू कर दिया गया।

शासन के निर्देश पर हैलट अस्पताल परिसर में 100 बेड के कोविड वार्ड में मरीजों के उपचार को लेकर मॉक ड्रिल की गई।कोविड विंग के चिकित्सक यशवंत एवं स्वास्थ्य कर्मचारी लगे हुए थे। 10 वर्ष के बच्चे को मरीज बनाकर उसे कोविड वार्ड तक लिफ्ट से ले जाया गया। वार्ड के गेट पर पहुंचते ही वहां मौजूद स्टाफ ने दो मिनट के अंदर बच्चे का उपचार शुरू कर दिया। डा. यशवंत राव मॉक ड्रिल के तहत बच्चे का उपचार किया। तत्काल ऑक्सीजन दी गई और मरीज का बीपी, ऑक्सीजन लेवल, हार्ट बीट आदि की जांच की गई।

कोविड को लेकर अस्पतालों में की जा रही मॉक ड्रिल

कोविड की व्यवस्था की जांच के लिए कानपुर में कांशीराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर, सरसौल, बिल्हौर और बिठूर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल की जा रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आलोक रंजन ने बताया कि मॉक ड्रिल के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और एसीएम को भी लगाया गया है।

डब्ल्यूएचओ की टीम ने तैयारियों का लिया जायजा

हैलट अस्पताल में सीएम,स डा. आरके मौर्या के साथ डब्लूएचओ के रीजनल हेड डॉ. यतींद्र चंदेल ने हैलट इमरजेंसी, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड वार्ड, वेंटिलेटर आदि की जांच की। डॉ. यतींद्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर कुल 142 प्वाइंट पर व्यवस्था की जांच की जा रही है। रिपोर्ट तैयार कर शासन को दी जाएगी।

ऑक्सीजन नहीं होगी कोई कमी

कोविड की सेकेंड वेव में ऑक्सीजन की कमी के चलते कानपुर में करीब आठ हजार से ज्यादा मौतें हुईं थीं। इस बार वैसे हालात न हो इसको लेकर मॉकड्रिल में खास फोकस किया जा रहा है। हर वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई को दुरुस्त किया गया है। करीब 600 कोविड रोगियों को हैलट अस्पताल में भर्ती करने की क्षमता तैयार की गई है। हैलट अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट को डब्ल्यूएचओ की टीम ने परखा।



अति शीघ्र शुरू होगा 20 केएल का एक और ऑक्सीजन प्लांट

गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.संजय काला ने बताया कि हैलट अस्पताल में ऑक्सीजन और दवाइयों की कोई कमी नहीं है। अति शीघ्र ही 20 केएल का एक और ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो गया है। जिसे अति शीघ्र संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement