खैबर पख्तूनख्वा में सशस्त्र संघर्ष में पांच जवान, सात आतंकी और तीन नागरिकों की मौत | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

खैबर पख्तूनख्वा में सशस्त्र संघर्ष में पांच जवान, सात आतंकी और तीन नागरिकों की मौत

Date : 26-Aug-2025

इस्लामाबाद (पाकिस्तान), 26 अगस्त । पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के विभिन्न इलाकों में सप्ताहांत और सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच जारी सशस्त्र संघर्ष में पांच सुरक्षाकर्मियों और एक दो साल के बच्चे समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई। इस संघर्ष में कम से कम सात आतंकवादी भी मारे गए।

डान अखबार ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से प्रसारित खबर में जानकारी दी कि ऊपरी दीर और निचले दीर जिलों में रविवार देररात सुरक्षा बलों और प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच भीषण संघर्ष में पांच संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और सात पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस गोलीबारी में फंसे हतनार दारा के दो नागरिकों की जान चली गई। मारे गए आतंकियों के संबंध सीमा पार अफगानिस्तान से हो सकते हैं।

बताया गया है कि निचले दीर के लाजबुक दारा इलाके में पुलिस और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावरों ने दो सैन्य ट्रकों और एक कार सहित पुलिस वाहनों को आग लगा दी। टीटीपी ने सोशल मीडिया पर फुटेज साझा करते हुए दावा किया कि लड़ाकों ने वाहनों को कब्जे में लेने के बाद फूंक दिया। इसके अलावा बाजौर जिले में निचले दीर का हेड कांस्टेबल शाह वजीर खान आतंकी हमले में मारा गया।

अधिकारियों के अनुसार हंगू जिले में आतंकवादियों ने देररात तोरा वारई एफसी किले पर हमला किया। हमले में हंगू स्काउट्स के दो जवान शहीद हो गए। इसके बाद हुई गोलीबारी में दो आतंकवादी भी मारे गए। खैबर जिले की तिराह घाटी में एक सुरक्षा चौकी पर हुए आतंकवादी हमले में दो जवानों की मौत हो गई। जवानों की पहचान लांस नायक अली हसन जान और सिपाही नबी जान के रूप में हुई है। उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में सोमवार को एक घर पर क्वाडकॉप्टर हमले में दो साल का काशिफ जान का बेटा साहिर तुफैल मारा गया और उसकी दादी घायल हो गईं।

द ट्रिब्यून एक्सप्रेस की खबर के अनुसार पंजाब प्रांत के शफीकाबाद और बादामी बाग इलाकों में अपराध नियंत्रण विभाग (सीसीडी) के साथ कथित मुठभेड़ में दो संदिग्ध मारे गए। पहली घटना शफीकाबाद के अकरम पार्क में हुई। मुठभेड़ में इमरान नामक एक संदिग्ध की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घटनास्थल से भाग गए। बादामी बाग में सब्जी मंडी पुल के पास हुई मुठभेड़ में एक और संदिग्ध मारा गया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement