मॉस्को और कीव में घमासान, रूस की तेल रिफाइनरी में लगी आग, यूक्रेन में 14 की मौत | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

मॉस्को और कीव में घमासान, रूस की तेल रिफाइनरी में लगी आग, यूक्रेन में 14 की मौत

Date : 28-Aug-2025

मॉस्को/कीव, 28 अगस्त । रूस और यूक्रेन ने गुरुवार तड़के एक-दूसरे के यहां ताबड़तोड़ हमले कर कहर बरपाया। यूक्रेन ने रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में स्थित अफिप्सकी तेल रिफाइनरी पर रणनीतिक हमला किया। इससे रिफाइनरी में आग लग गई। दूसरी ओर रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। इस दौरान कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई।

कीव पोस्ट की खबर में यूक्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ के हवाले से दावा किया गया है कि गुरुवार तड़के रक्षा बलों ने रूस में रणनीतिक ठिकानों और अस्थायी रूप से कब्ज़े वाले क्षेत्रों पर रुक-रुक कर कई हमले किए। यूक्रेनी बलों ने इस दौरान रूस के क्रास्नोडार क्षेत्र में स्थित अफिप्सकी तेल रिफाइनरी पर हमला किया। इससे रिफाइनरी में भीषण आग लग गई। यह रिफाइनरी रूसी सेना को ईंधन की आपूर्ति करती है। इसकी क्षमता प्रति वर्ष 60 लाख टन से अधिक तेल उत्पादन की है।

यूक्रेन के जनरल स्टाफ के अनुसार, इससे पहले रात को किए गए हमले में रूस के समारा क्षेत्र में स्थित कुइबिशेव तेल रिफाइनरी में विस्फोट के बाद आग लग गई। इसकी वार्षिक प्रसंस्करण क्षमता लगभग 70 लाख टन है। यह रिफाइनरी गैसोलीन के अलावा रूसी रक्षा क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले अन्य पेट्रोलियम उत्पादों का उत्पादन करती है। जनरल स्टाफ ने दावा किया कि इसके अलावा रूसी क्षेत्र और यूक्रेन के अस्थायी रूप से रूस के कब्जे वाले क्षेत्रों में दुश्मन के कई गोला-बारूद डिपो और रसद केंद्रों को नष्ट कर दिया गया।

कीव पोस्ट के अनुसार, रूस ने भी गुरुवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक क्रूज मिसाइलों, किंजल हाइपरसोनिक मिसाइलों और ईरान निर्मित शाहिद ड्रोनों से बमबारी की। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले से पूरे शहर में आग लग गई। आवासीय इमारतों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा और कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें तीन बच्चे शामिल है। कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने इसकी पुष्टि की है।

द मॉस्को टाइम्स की खबर के अनुसार, रूस के हमले में कीव में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट में हमले की तस्वीरों को अपलोड कर तबाही दिखाई है। हमले में एक पांच मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई। एक अपार्टमेंट इमारत दो टुकड़ों में बंट गई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा, "रूस बातचीत की मेज पर बैठने के बजाय बैलिस्टिक को चुनता है। कीव के सैन्य प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने कहा कि रूस रिहायशी इलाकों पर हमले कर रहा है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा ने कहा कि रूस के हमलों ने कीव में यूरोपीय संघ के राजनयिक मिशन को नुकसान पहुंचाया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement