बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की घुसपैठ को काठमांडू एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नकारा | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की घुसपैठ को काठमांडू एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नकारा

Date : 29-Aug-2025

नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के घुसने के दावे को काठमांडू एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने नकार दिया है। नेपाल पुलिस, इमिग्रेशन विभाग ने खुलासा किया है कि ये तीनों आतंकी काठमांडू से ही अलग-अलग समय में मलेशिया के लिए निकल गए हैं।

दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों की फोटो, नाम और उनके पासपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए मीडिया में खबर दी गई थी। खबर में बताया गया था कि तीनों आतंकी पाकिस्तान से काठमांडू आकर बीरगंज के रास्ते चंपारण (बिहार) की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। इस मामले की पड़ताल करने के बाद पता चला कि बिहार पुलिस ने जब उनके बिहार में घुसपैठ की खबर सार्वजनिक की, तो उसके पहले ही तीनों आतंकी अलग-अलग समय में काठमांडू से मलेशिया के लिए फ्लाइट लेकर क्वालालामपुर पहुंच चुके थे। नेपाल पुलिस, नेपाल इमिग्रेशन विभाग और काठमांडू एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने भी इसकी पुष्टि की है।

नेपाल इमिग्रेशन विभाग के प्रवक्ता टीकाराम ढकाल ने इस विषय में विस्तृत ब्यौरा दिया है। नेपाल के इमिग्रेशन विभाग में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक पासपोर्ट नंबर CT16606551 के साथ रावलपिंडी निवासी हसनैन अली आवान और पासपोर्ट नंबर YH 69152815 के साथ उमरकोट निवासी आदिल हुसैन कराची से दुबई होते हुए 8 अगस्त को काठमांडू पहुंचा था। ये दोनों ही दुबई की उड़ान संख्या FZ 575 से 8 अगस्त को शाम 18.25 बजे काठमांडू पहुंचे। इसके दो दिन बाद जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक और आतंकी मोहम्मद उस्मान के कराची से दुबई होते हुए फ्लाई दुबई की उड़ान संख्या FZ 573 से काठमांडू आने का रिकॉर्ड दर्ज है। बहावलपुर के निवासी मोहम्मद उस्मान ने देर रात 23.20 बजे काठमांडू में लैंड किया और उसका इमिग्रेशन रिकॉर्ड रात 23.58 बजे दर्ज है।

बिहार पुलिस के दावे के उलट नेपाल इमिग्रेशन विभाग का कहना है कि ये तीनों ही टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आए थे और तीनों अलग-अलग समय में काठमांडू से बाहर भी चले गए हैं। इमिग्रेशन में दर्ज रिकॉर्ड के मुताबिक 8 अगस्त को नेपाल पहुंचे हसनैन अली और आदिल हुसैन 15 अगस्त को काठमांडू से क्वालालामपुर के लिए उड़ान ले चुके हैं, जबकि 10 अगस्त को काठमांडू पहुंचा मोहम्मद उस्मान 24 अगस्त को क्वालालामपुर के लिए उड़ान ले चुका है। इमिग्रेशन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 15 अगस्त को काठमांडू से जाने वाले हसनैन अली और आदिल हुसैन के मलेशियन एयर की उड़ान संख्या MH 115 से रात 22.45 बजे क्वालालामपुर के लिए रवाना होने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसी तरह 24 अगस्त को मोहम्मद उस्मान ने क्वालालामपुर जाने के लिए नेपाल एयरलाइंस की उड़ान संख्या RA 415 से रात 21.35 बजे उड़ान भरी थी।

प्रवक्ता ढकाल ने बताया कि इन तीनों के बारे में ना तो भारतीय पक्ष से कोई जानकारी थी और ना ही इंटरपोल की तरफ से कोई सूचना मिली थी। इसलिए इमिग्रेशन के रिकार्ड में इनके पासपोर्ट को ब्लैकलिस्ट में नहीं डाला गया था। उन्होंने बताया कि यदि ऐसी कोई सूचना होती, तो उनके आने के साथ ही हम उन्हें नियंत्रण में ले सकते थे।

नेपाल पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर नेपाल में रहने के दौरान इन तीनों आतंकी ने किस-किस से मुलाकात की और कौन कौन व्यक्ति इनसे मिला है। पुलिस के एंटी टेररिस्ट सेल के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि एयरपोर्ट से लेकर अलग-अलग स्थानों का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। नेपाल पुलिस इस बात से अनभिज्ञ है कि नेपाल में रहने के दौरान वो बिहार गए या नहीं। अभी तक आधिकारिक तौर पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से इस बारे में नेपाल पुलिस को कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement