सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग आज शाम से भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और भारत के उद्योग एवं व्यापार जगत के प्रतिनिधियों से भी संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री वोंग की यह यात्रा दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को नई दिशा देने की दृष्टि से अहम मानी जा रही है। यात्रा के दौरान कौशल विकास, वित्तीय एवं डिजिटल सेवाएं, नागरिक उड्डयन, अंतरिक्ष, और नौवहन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
पिछले वर्ष सितंबर में सिंगापुर में हुई मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और श्री वोंग ने भारत-सिंगापुर संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने पर सहमति जताई थी।
प्रधानमंत्री वोंग राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी भेंट करेंगे। इसके अलावा, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकातें निर्धारित हैं।
यात्रा से पहले, पिछले महीने भारत और सिंगापुर ने इंडिया-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन (ISMR) के तीसरे दौर का आयोजन किया था, जिसमें सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री गान किम योंग ने भाग लिया था। उस बैठक में भारत की ओर से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव शामिल थे।
गौरतलब है कि सिंगापुर, दक्षिण-पूर्व एशिया में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। वित्त वर्ष 2023-24 में दोनों देशों के बीच 34.27 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ, जो द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों की मजबूती को दर्शाता है।