बांग्लादेश के विभिन्न विश्वविद्यालय परिसरों में इन दिनों छात्र संघर्षों के कारण हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हालिया झड़पों और विरोध प्रदर्शनों के चलते देशभर में अशांति का माहौल है।
रविवार को छात्रों और स्थानीय निवासियों के बीच हुई छिटपुट झड़पों के बाद चटगाँव विश्वविद्यालय और उसके आसपास के इलाकों में गंभीर तनाव देखा गया। इन झड़पों में अब तक 300 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें शिक्षक, छात्र, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल हैं। तीन छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, धारा 144 लागू होने के बावजूद, छात्र दिनभर अपने आवासीय परिसरों से बाहर निकलकर प्रदर्शन करते रहे। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए परिसर में सेना और पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है।
उधर, मैमनसिंह में बांग्लादेश कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने रेलवे लाइन अवरुद्ध कर दी, जिससे ढाका और मैमनसिंह के बीच रेल सेवाएं बाधित हो गईं। इसका असर व्यस्त मार्गों पर चलने वाली कई यात्री और इंटरसिटी ट्रेनों पर पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
देश में छात्रों के बीच बढ़ते असंतोष और प्रशासनिक प्रतिक्रियाओं के चलते यह संकट और गहराने की आशंका जताई जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन तनाव कम करने के लिए संवाद और समाधान की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं।