अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के बाद भारत ने मानवीय सहायता के तहत 21 टन राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जानकारी दी कि यह सहायता सामग्री हवाई मार्ग से भेजी गई है, जिसमें कंबल, टेंट, स्वच्छता किट, जल भंडारण टैंक, जनरेटर, रसोई के बर्तन, पोर्टेबल वाटर प्यूरीफायर, स्लीपिंग बैग, आवश्यक दवाइयाँ, व्हीलचेयर, हैंड सैनिटाइज़र, जल शोधन गोलियाँ, ओआरएस घोल और अन्य चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएँ शामिल हैं।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत अफगानिस्तान के हालात पर लगातार नज़र रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी मानवीय सहायता भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में रविवार को 6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद से 27 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। इस आपदा में अब तक 1,400 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग घायल हुए हैं। भूकंप के कारण कई मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है।