पुतिन ने 'राष्ट्रपति के रूप में जेलेंस्की की वैधता' पर उठाया सवाल, कहा- यूक्रेन में इस पर जनमत संग्रह जरूरी | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

International

पुतिन ने 'राष्ट्रपति के रूप में जेलेंस्की की वैधता' पर उठाया सवाल, कहा- यूक्रेन में इस पर जनमत संग्रह जरूरी

Date : 04-Sep-2025

बीजिंग, 04 सितंबर । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के रूप में व्लादिमीर जेलेंस्की की वैधता पर सवाल उठाया है। उन्होंने यूक्रेन के अधिकारियों से इस मसले पर जनमत संग्रह कराने का आह्वान किया है।

पुतिन ने यहां बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में साफ तौर पर कहा कि यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने को लेकर किसी भी समझौते के लिए कीव के नेतृत्व की "वैधता" की आवश्यकता होगी। पुतिन ने कहा कि रूस संभावित भू-विनिमय के हिस्से के रूप में यूक्रेन के लिए किसी भी सुरक्षा गारंटी पर विचार नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "सुरक्षा गारंटी स्वाभाविक है। हर देश को मिलनी चाहिए, लेकिन इसका क्षेत्रीय आदान-प्रदान से कोई लेना-देना नहीं है। हम भू-विनिमय के लिए नहीं, बल्कि मानवाधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।" पुतिन ने इस दौरान कहा कि रूस के सशस्त्र बलों के सभी समूह यूक्रेन की सभी दिशाओं में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उन्होंने व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की संभावना से कभी इनकार नहीं किया। इस दौरान उन्होंने इस तरह की बातचीत की उपयोगिता पर सवाल उठाया। पुतिन ने कहा, "जेलेंस्की के साथ संभावित मुलाकातों के बारे में मैं पहले भी इस बारे में बात कर चुका हूं। सामान्य तौर पर मैंने ऐसी मुलाकात की संभावना से कभी इनकार नहीं किया, लेकिन ऐसी मुलाकात का क्या मतलब होगा?"

पुतिन ने संवाददाता सम्मेलन में यूक्रेन और जेलेंस्की के संबंध में खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के संविधान के अनुसार वहां के राष्ट्रपति की शक्तियों को बढ़ाने का कोई तरीका नहीं है। उन्हें पांच साल के लिए चुना गया था। पांच साल बीत चुके हैं। उनकी शक्तियां समाप्त हो गई हैं। उन्होंने सहमति जताई कि यूक्रेनी कानून के अनुसार, मार्शल लॉ के तहत चुनाव नहीं हो सकते।

उल्लेखनीय है कि रूसी राष्ट्रपति इस सप्ताह राष्ट्रपति शी जिनपिंग के निमंत्रण पर चीन की चार दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। 31 अगस्त से 01 सितंबर तक उन्होंने तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। तीन सितंबर को उन्होंने जापानी आक्रमण के विरुद्ध चीनी जन प्रतिरोध युद्ध और विश्व फासीवाद-विरोधी युद्ध में विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित एक सैन्य परेड में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement