जर्मनी 2029 तक अपने 3.5 प्रतिशत रक्षा खर्च के लक्ष्य को पूरा नहीं कर सकेगा। रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस के अनुसार, रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते जर्मनी ने अपने सैन्य व्यय में वृद्धि की है, लेकिन फिर भी 2029 में यह खर्च जीडीपी का केवल 3.05 प्रतिशत रहेगा। हाल ही में हेग में हुए नाटो शिखर सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि सभी सहयोगी देश 2035 तक रक्षा पर जीडीपी के 5 प्रतिशत खर्च के नए लक्ष्य को हासिल करेंगे, जिसमें 3.5 प्रतिशत प्रत्यक्ष रक्षा बजट और 1.5 प्रतिशत रक्षा-संबंधी अन्य व्यय शामिल हैं।
