मुंबई, 24 नवंबर (हि.स.)। पूर्व राज्यसभा सदस्य माजिद मेमन ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से इस्तीफ़ा दे दिया है। मेमन ने इसकी जानकारी ट्विट के माध्यम से दी है।
माजिद मेमन ने अपने ट्विट में कहा है कि वे व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पिछले 16 साल में मुझे सम्मान मिला है। साथ पार्टी अध्यक्ष शरद पवार का समय-समय पर मार्गदर्शन भी मिला है, इसलिए वे शरद पवार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। माजिद मेमन ने कहा कि मैं व्यक्तिगत कारणों से राकांपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, इस्तीफा देने का और कोई कारण नहीं है।
माजिद मेमन वर्ष 2014 से वर्ष 2020 तक राज्यसभा के सदस्य थे। उन्होंने राकांपा को शुभकामनाएं भी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर