--विद्या भारती सेवा क्षेत्र के शिक्षा की अखिल भारतीय स्तर की बैठक
प्रयागराज, 28 नवम्बर (हि.स.)। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान भारतवर्ष में चलने वाला सबसे बड़ा गैर सरकारी संगठन है। विद्या भारती देश में 14,500 विद्यालय एवं शिशु मंदिर तथा 13,000 एकल शिक्षकीय विद्यालय एवं अनौपचारिक शिक्षा केंद्र का संचालन करती है। यह अनौपचारिक शिक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों, वनांचलों, सीमांत क्षेत्रों, गिरि कंदराओं एवं समुद्र तटीय क्षेत्रों में चलाए जाते हैं। जहां शिक्षा की नितांत आवश्यकता होती है। वनांचलों तथा सीमांत क्षेत्रों में यह शिक्षा केंद्र निःशुल्क चलाए जाते हैं। यह विद्या भारती का सेवा क्षेत्र कहलाता है। यह बातें अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतींद्र कुमार शर्मा ने सोमवार को विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में सम्बोधित करते हुए कही।
विद्या भारती की योजना अनुसार सेवा क्षेत्र के शिक्षा की दो दिवसीय बैठक विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के संयोजन में हुई। जिसमें 33 प्रांतों के 46 प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। ‘प्रभावी एवं परिणामकारी शिक्षा एवं संस्कार केंद्रों’ पर दो दिन चली बैठक के विभिन्न सत्रों में अनौपचारिक संस्कार शिक्षा केंद्रों का पाठ्यक्रम, विस्तार आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
अखिल भारतीय सेवा संयोजक रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि संस्कार केंद्रों के प्रत्यक्ष दर्शन कार्यक्रम में प्रयागराज की विभिन्न बस्तियों में चलने वाले सेवा केंद्रों पर भारत के 33 प्रांतों से बैठक में आए विभिन्न भाषा बोलने वाले कार्यकर्ताओं ने अवलोकन किया तथा रात्रि के कार्यक्रमों में प्रांतों के अनुसार अपनी अपनी विशेषताओं सहित सेवा कार्यों की पीपीटी प्रस्तुत की।
संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि दो दिवसीय बैठक के अंतिम सत्र में अखिल भारतीय सेवा शिक्षा प्रभारी शिवप्रसाद एवं यतींद्र का ‘ध्येय निष्ठ सेवा कार्यकर्ता’ विषय पर प्रभावी प्रबोधन रहा।
बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री पूर्वी उप्र हेमचंद्र, संगठन मंत्री काशी प्रांत राम मनोहर एवं प्रांतीय निरीक्षक रामजी सिंह विषय प्रवर्तक के रूप में रहे। बैठक में प्रांतीय सेवा प्रमुख कमलाकर तिवारी, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय, प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र, विद्यालय सेवा प्रमुख वाचस्पति चैबे सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय सेवा शिक्षा संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं नेपाल योगेश ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त