एटीएफ की कीमत में 2.3 फीसदी की कटौती, सस्ता हो सकता है हवाई सफर | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

एटीएफ की कीमत में 2.3 फीसदी की कटौती, सस्ता हो सकता है हवाई सफर

Date : 01-Dec-2022

 विमान ईंधन का भाव घटकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हुआ

नई दिल्ली, 01 दिसंबर (हि.स)। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को राहत देने वाली खबर है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में गिरावट आने के बाद एविएशन टरबाइन ईंधन (एटीएफ) के भाव में 2.3 फीसदी की कटौती की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने एटीएफ की कीमत 2.3 फीसदी घटा दी है। 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने गुरुवार को जारी मूल्य अधिसूचना के मुताबिक राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत 2,775 रुपये प्रति किलोलीटर यानी 2.3 फीसदी घटाकर 1,17,587.64 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। एटीएफ के दाम में कटौती से विमानन कंपनियों को खासी राहत मिलेगी। 

जानकारों का मानना है कि तेल कंपनियों के एटीएफ के दाम में कटौती से हवाई टिकटों की कीमत कम हो सकती है। दरअसल, विमानों की परिचालन लागत में से लगभग 40 फीसदी हिस्सा विमान ईंधन का होता है। गौरतलब है कि एटीएफ के दाम में प्रत्येक महीने की पहली तारीख को संशोधन किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/दधिबल

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement