भारत संपूर्ण विश्व में नेतृत्वकर्ता की निभाएगा भूमिका – लोकसभा अध्यक्ष
नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर भारत सरकार को बधाई देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव काल में यह महत्वपूर्ण वैश्विक दायित्व मिलना गर्व का विषय है।
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सत्र की कार्यवाही की शुरूआत में बिरला ने सदन की ओर से भारत सरकार जी-20 की अध्यक्षता मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत के जी-20 देशों के अध्यक्ष बनने पर केंद्र सरकार और देशवासियों को बधाई। उन्होंने कहा कि यह गर्व की विषय है कि वर्ष 2023 में जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन यहां होगा। जी-20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों का भी यहां सम्मेलन आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन भारत के राजयनयिक इतिहास का एक महत्वपूर्ण अध्याय होगा।
लोकसभा अध्यक्ष ने आगे कहा कि सम्मेलन का विषय ‘‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य‘‘ हमारी आस्था वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप होगा। हम अपनी समृद्ध बहुंरगी सांस्कृतिक विरासत और जीवंत लोकतंत्र की शक्ति को विश्व के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से जी-20 तथा पी-20 शिखर सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन होगा। भारत संपूर्ण विश्व में नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाएगा ।