सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के तहत दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने दिव्यांगजनों को सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए निजी संस्थानों और स्टार्ट-अप्स के साथ 72 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। इन समझौता ज्ञापनों पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और मंत्रालय में राज्य मंत्री बीएल वर्मा की मौजूदगी में हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ये समझौते दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों में अपार क्षमताएं हैं, उन्हें केवल अवसरों की आवश्यकता है।