काशी तमिल संगमम में शामिल हुए टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन
वाराणसी, 07 दिसम्बर (हि.स.)। 'काशी तमिल संगमम' में भाग लेने के लिए बुधवार को देश के जाने माने उद्योगपति टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन वाराणसी पहुंचे। बीएचयू स्थित एम्फीथियेटर मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बीएचयू के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन और अन्य विशिष्ट जनों ने उनका स्वागत किया।
टाटा संस के चेयरमैन ने बीएचयू कुलपति के साथ संगमम के 75 स्टॉल और मुख्य मंच और प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी और तमिल का संबंध हजारों वर्ष पुराना है। यह संगमम काशी और तमिलनाडु के लोगों को आपस में जोड़ेगा। यहां हो रहा आयोजन इस संबंध की मजबूती को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि कई माध्यमों से संस्कृति, साहित्य और फूड के माध्यम से दो छोर के लोगों को मिलाने का काम संगमम में हो रहा है, यह काफी आश्चर्य वाली बात है। तमिलनाडु और वाराणसी के लोगों का एकीकरण हो रहा है।
बताते चलें टाटा संस के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन मूल रूप से तमिलनाडु के ही निवासी है। चंद्रशेखरन टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड बोर्ड के अध्यक्ष हैं। अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 30 साल के व्यावसायिक करियर के बाद हुई, जिसमें उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक बनने के लिए रैंक के माध्यम से बढ़ते हुए विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया। उन्हें 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक के बोर्ड में और 2018 में सिंगापुर के आर्थिक विकास बोर्ड की अंतर्राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। वह भारत यूएस-सीईओ फोरम के सह-अध्यक्ष भी हैं।