पाकिस्तानी अखबारों सेः पीएम शहबाज और पीडीएम अध्यक्ष की मुलाकात को मिली प्रमुखता | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

पाकिस्तानी अखबारों सेः पीएम शहबाज और पीडीएम अध्यक्ष की मुलाकात को मिली प्रमुखता

Date : 07-Dec-2022

 सेनाध्यक्ष जनरल आसिम के बयान और पत्रकार अरशद की हत्या के मुकदमे को भी महत्व

नई दिल्ली, 07 दिसंबर (हि.स.)। पाकिस्तान से बुधवार को प्रकाशित अधिकांश समाचारपत्रों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पीडीएम अध्यक्ष मौलाना फजलुर्रहमान की मुलाकात की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की हैं। इस दौरान दोनों नेताओं ने किसी भी तरह का दबाव कबूल नहीं करने और समय से पहले चुनाव नहीं कराने पर सहमति व्यक्त की है। दोनों नेताओं ने तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी की रणनीति का मिलकर मुकाबला करने का भी फैसला लिया है। 

अखबारों ने सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर का एक बयान प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसमें उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा हर कीमत पर सुनिश्चित की जाएगी। शांति व्यवस्था भंग करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। जनरल आसिम मुनीर ने कल का पूरा दिन पाक-अफगान सीमा पर तैनात सैनिकों के बीच गुजारा। 

अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पत्रकार अरशद शरीफ की हत्या के मामले पर मुकदमा दर्ज किए जाने की खबरें भी दी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सही नहीं माना है। इस मामले पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। 

अखबारों ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार को समय देना अर्थव्यवस्था पर जुल्म है। दो परिवारों की लूटमार जारी है। देश का कर्ज डबल हो गया है।

अखबारों ने पेट्रोलियम राज्यमंत्री मुसद्दिक मलिक का एक बयान छापा जिसमें उन्होंने कहा कि देश में किसी भी तरह की आर्थिक इमरजेंसी नहीं लगाई जा रही है। उनका कहना है कि रूस से तेल खरीदने में अमेरिका की तरफ से प्रतिबंध लगाने की संभावना नहीं है। अखबारों ने अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत मसूद खान का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान 2047 तक दुनिया की 10 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो जाएगा। 

अखबारों ने अयोध्या की बाबरी मस्जिद की शहादत की तीसवीं बरसी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने और वहां पर ड्रोन से निगरानी किए जाने की खबरें भी दी हैं। अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट के जरिए इलेक्शन कमिशन को इमरान खान, फव्वाद चौधरी और असद उमर के खिलाफ कमिशन की अवमानना के केस पर कार्रवाई जारी रखने के आदेश की खबरें भी दी हैं। यह सभी खबरें रोजनामा पाकिस्तान, रोजनामा नवाएवक्त, रोजनामा खबरें, रोजनामा दुनिया, रोजनामा एक्सप्रेस, रोजनामा जंग और रोजनामा औसाफ आदि ने पहले पन्ने पर प्रकाशित की हैं।

रोजनामा नवाएवक्त ने नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का एक बयान छापा है जिसमें उन्होंने कहा कि हम अपने संवैधानिक और लोकतांत्रिक हक हासिल करके दम लेंगे। अखबार ने इसके अलावा हुर्रियत कॉन्फ्रेंस का एक बयान भी छपा है जिसमें कहा गया है कि दक्षिण एशिया में शांति स्थापित करने के लिए कश्मीर समस्या का हल किया जाना बेहद जरूरी है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement